ETV Bharat / state

जींद में पत्नी ने प्रेमी और बेटे के साथ मिलकर की पति की हत्या, CCTV में कैद हुए आरोपी - Man murdered in Jind - MAN MURDERED IN JIND

Man murdered in Jind: रामकली गांव जींद में एक पत्नी ने अपने प्रेमी और बेटे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. गत 11 जुलाई को रामकली गांव के तालाब के पास अधेड़ व्यक्ति का शव मिला था. पुलिस ने मृतक के भतीजे की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Man murdered in Jind
Man murdered in Jind (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 14, 2024, 7:59 PM IST

जींद: हरियाणा के जींद से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. खबर है कि रामकली गांव जींद में एक पत्नी ने अपने प्रेमी और बेटे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. गत 11 जुलाई को रामकली गांव के तालाब के पास अधेड़ व्यक्ति का शव मिला था. पुलिस ने मृतक के भतीजे की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जमीन बेचना चाहते थे आरोपी: गांव रामकली निवासी अनिल ने जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 11 जुलाई को उसके 52 वर्षीय चाचा अशोक का शव गांव में ही मिला था. अनिल ने आरोप लगाए हैं कि उसकी चाची के गांव के ही बिजेंद्र के साथ अवैध संबंध थे. बिजेंद्र का उसके चाचा के घर अक्सर आना जाना रहता था. जोकि उसके चाचा अशोक को पसंद नही था. अशोक के पास करीब एक कनाल जमीन है. उसकी चाची, मृतक का बेटा अर्जुन और बिजेंद्र मिलकर जमीन बेचना चाहते थे. जबकि उसका चाचा जमीन को बेचना नहीं चाहता था. अनिल ने आरोप लगाया कि उसकी चाची और मृतक के छोटे बेटे ने मिल कर साजिश रचकर जमीन को बेचने को लेकर अशोक कुमार की हत्या की है.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए आरोपी: हालांकि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसमें दो आरोपित बाइक पर शव को ले जाते हुए दिख रहे हैं. इसमें बिजेंद्र और अर्जुन दिख रहे हैं. जो शव को बाइक से ले जा रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया और दोनों हत्यारोपितों के खिलाफ जांच शुरू की.

तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज: जुलाना थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि रामकली गांव में एक व्यक्ति की हत्या की गई है. पुलिस ने मृतक के भतीजे की शिकायत के आधार पर मृतक की पत्नी, बेटे और एक गांव के ही व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी के आधार पर जल्दी आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर काला खैरमपुरिया को 6 दिन की पुलिस रिमांड, हिसार में कई आपराधिक मामले दर्ज - Gangster Kala Khairampuria

ये भी पढ़ें: जींद में खनन अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ईंट भट्ठा संचालक से की थी लाखों रुपये रिश्वत की मांग - Mining officer arrested in Jind

जींद: हरियाणा के जींद से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. खबर है कि रामकली गांव जींद में एक पत्नी ने अपने प्रेमी और बेटे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. गत 11 जुलाई को रामकली गांव के तालाब के पास अधेड़ व्यक्ति का शव मिला था. पुलिस ने मृतक के भतीजे की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जमीन बेचना चाहते थे आरोपी: गांव रामकली निवासी अनिल ने जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 11 जुलाई को उसके 52 वर्षीय चाचा अशोक का शव गांव में ही मिला था. अनिल ने आरोप लगाए हैं कि उसकी चाची के गांव के ही बिजेंद्र के साथ अवैध संबंध थे. बिजेंद्र का उसके चाचा के घर अक्सर आना जाना रहता था. जोकि उसके चाचा अशोक को पसंद नही था. अशोक के पास करीब एक कनाल जमीन है. उसकी चाची, मृतक का बेटा अर्जुन और बिजेंद्र मिलकर जमीन बेचना चाहते थे. जबकि उसका चाचा जमीन को बेचना नहीं चाहता था. अनिल ने आरोप लगाया कि उसकी चाची और मृतक के छोटे बेटे ने मिल कर साजिश रचकर जमीन को बेचने को लेकर अशोक कुमार की हत्या की है.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए आरोपी: हालांकि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसमें दो आरोपित बाइक पर शव को ले जाते हुए दिख रहे हैं. इसमें बिजेंद्र और अर्जुन दिख रहे हैं. जो शव को बाइक से ले जा रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया और दोनों हत्यारोपितों के खिलाफ जांच शुरू की.

तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज: जुलाना थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि रामकली गांव में एक व्यक्ति की हत्या की गई है. पुलिस ने मृतक के भतीजे की शिकायत के आधार पर मृतक की पत्नी, बेटे और एक गांव के ही व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी के आधार पर जल्दी आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर काला खैरमपुरिया को 6 दिन की पुलिस रिमांड, हिसार में कई आपराधिक मामले दर्ज - Gangster Kala Khairampuria

ये भी पढ़ें: जींद में खनन अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ईंट भट्ठा संचालक से की थी लाखों रुपये रिश्वत की मांग - Mining officer arrested in Jind

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.