इंदौर : शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में बारात के दौरान युवक की हत्या का मामला सामने आया है. तेजाजी नगर थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम ने बताया कि घटना ग्वाला कॉलोनी की है. जहां शादी समारोह में शामिल होने देव उर्फ विनोद दूधिया आया था लेकिन रात तकरीबन 12:00 बजे वह समारोह स्थल से 300 मीटर की दूरी पर मरणासन्न स्थिति में मिला. युवक को उसके दोस्त इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई.''
'दोस्त-दोस्त ना रहा' गाने पर विवाद
प्रांरभिक पूछताछ में पता चला है कि मृतक देव उर्फ विनोद का बारात में नाचते वक्त विवाद हुआ था. युवक बार-बार दोस्ती से संबंधित गानों को लेकर डीजे वाले से डिमांड कर रहा था. इस दौरान 'दोस्त-दोस्त ना रहा' गाने पर डीजे वाले से उसकी बहस हो गई. इसी बीच बारात में मौजूद कुछ लोगों ने देव और उसके एक दोस्त नरेंद्र की पिटाई कर दी, लेकिन बारात में शामिल कुछ लोगों ने दोनों को समझाकर अलग कर दिया. इस घटना के तकरीबन आधे घंटे बाद देव उर्फ विनोद शादी समारोह स्थल से तकरीबन 300 मीटर की दूरी पर लहूलुहान मिला.
मृतक के शरीर पर चाकू के कई घाव
तेजाजी नगर थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम के मुताबिक, '' मौके पर पहुंची पुलिस ने विभिन्न लोगों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है. मृतक के शरीर पर चाकू के कई घाव मिले हैं. इससे यह प्रतीत हो रहा है कि बारात में शामिल कुछ बदमाशों ने विनोद की चाकू माकर हत्या की है. बताया जा रहा है कि मृतक विनोद दूधिया एक डिस्पोजल कंपनी में काम करता था. साक्ष्यों के आधार पर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. वहीं बारातियों से भी पूछताछ की जा रही है.''