ETV Bharat / state

मन्नत का मुर्गा चोरी, पुलिस के पास पहुंची शिकायत

छत्तीसगढ़ में एक शख्स ने अपने पड़ोसी पर मन्नत का मुर्गा चोरी करने का गंभीर आरोप लगाया है.

मन्नत का मुर्गा चोरी होने पर पुलिस से शिकायत
UNIQUE COMPLAINT OF THEFT (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 8, 2024, 7:04 PM IST

Updated : Oct 9, 2024, 4:52 PM IST

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में अजब गजब मामले सामने आते हैं. कभी किसी का चहेता बकरा चोरी हो जाता है तो कभी किसी का मुर्गा. बड़ी बात ये है कि पुलिस की टीम को इन्हें खोजने निकलना पड़ता है, क्योंकि पीड़ित पक्ष एफआईआर कराने थाने पहुंच जाते हैं. ताजा मामला मुर्गा चोरी का आया है. मुर्गा भी सामान्य नहीं था. बेटे की शादी के लिए मजार में मांगी गई मन्नत के लिये उसे 4 साल पाला गया था.

पड़ोसी पर मुर्गा चोरी का आरोप: रघुनाथ थाना क्षेत्र निवासी फहीमुद्दीन ने एसपी कार्यालय में चोरी की शिकायत की है. उसने मुर्गा चोरी का आरोप अपने पड़ोसी पंचायत सचिव पर लगाया है. ग्राम लमगांव के रहने वाले फहीमुद्दीन ने मुर्गा चोरी की शिकायत में लिखा है कि जमीन विवाद के चलते पड़ोसी सचिव ताज अहमद ने मुर्गा की चोरी की है, जिससे वो काफी दुखी है. परिवार के लोग भी चोरी गए मुर्गे को लेकर काफी परेशान हैं.

UNIQUE COMPLAINT OF THEFT (ETV Bharat)

एसपी के पास पहुंची शिकायत: फहीमुद्दीन ने बताया कि पहले मुर्गा चोरी की शिकायत रघुनाथपुर चौकी में की थी, लेकिन आरोपी सचिव पर कार्रवाई नहीं हुई. अब वह एसपी कार्यालय पहुंचा और शिकायत कर मुर्गा चोरी करने वाले सचिव पर कार्रवाई की मांग की है. शिकायतकर्ता फहीमुद्दीन ने बताया कि ''मुर्गे को 4 साल से पाल रहा था. बेटे की शादी के लिए मजार में जाकर सिरनी फातिहा करने की मन्नत मांगी थी. लेकिन खास मुर्गे की चोरी होने पर सपना अधूरा रह गया.''

पुलिस ने दिया मुर्गा खोजने का भरोसा: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने कहा कि "शिकायतकर्ता फहीमुद्दीन और पड़ोसी ताज अहमद का जमीन विवाद को लेकर व्यवहार न्यायालय में केस चल रहा है. शिकायतकर्ता ने बताया कि रंजिश के चलते शिकायतकर्ता की कच्ची छत को तोड़ कर मुर्गा की चोरी की है. शिकायत के आधार पर पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी."

बकरा चोरी की घटना से मच चुकी है सनसनी: ऐसा ही एक अजीब मामला पहले भी जिले के इसी थाना क्षेत्र मे चुका है, जब रघुनाथपुर के एक व्यक्ति का प्रिय बकरा कुछ लोगों ने चोरी कर लिया था, पुलिस टीम बकरा खोजने निकली थी, लेकिन तब तक बकरा दुर्ग के मटन बाजार में कट के बिक चुका था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार कर कार्रवाई की थी.

MP: 2 लाख के मकाउ तोते को लेकर शहर में हंगामा, जिसकी छत पर बैठा वही बन बैठा मालिक, पुलिस ने पहुंचाया ZOO
यहां रातों-रात चोरी हो गई सड़क, ग्रामीण शिकायत लेकर पहुंचे थाने
ताड़ के पेड़ पर चढ़ना नहीं आसान, गजब है केरल की 'सुपर वुमेन' शीजा की कहानी - Kerala first Woman toddy tapper

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में अजब गजब मामले सामने आते हैं. कभी किसी का चहेता बकरा चोरी हो जाता है तो कभी किसी का मुर्गा. बड़ी बात ये है कि पुलिस की टीम को इन्हें खोजने निकलना पड़ता है, क्योंकि पीड़ित पक्ष एफआईआर कराने थाने पहुंच जाते हैं. ताजा मामला मुर्गा चोरी का आया है. मुर्गा भी सामान्य नहीं था. बेटे की शादी के लिए मजार में मांगी गई मन्नत के लिये उसे 4 साल पाला गया था.

पड़ोसी पर मुर्गा चोरी का आरोप: रघुनाथ थाना क्षेत्र निवासी फहीमुद्दीन ने एसपी कार्यालय में चोरी की शिकायत की है. उसने मुर्गा चोरी का आरोप अपने पड़ोसी पंचायत सचिव पर लगाया है. ग्राम लमगांव के रहने वाले फहीमुद्दीन ने मुर्गा चोरी की शिकायत में लिखा है कि जमीन विवाद के चलते पड़ोसी सचिव ताज अहमद ने मुर्गा की चोरी की है, जिससे वो काफी दुखी है. परिवार के लोग भी चोरी गए मुर्गे को लेकर काफी परेशान हैं.

UNIQUE COMPLAINT OF THEFT (ETV Bharat)

एसपी के पास पहुंची शिकायत: फहीमुद्दीन ने बताया कि पहले मुर्गा चोरी की शिकायत रघुनाथपुर चौकी में की थी, लेकिन आरोपी सचिव पर कार्रवाई नहीं हुई. अब वह एसपी कार्यालय पहुंचा और शिकायत कर मुर्गा चोरी करने वाले सचिव पर कार्रवाई की मांग की है. शिकायतकर्ता फहीमुद्दीन ने बताया कि ''मुर्गे को 4 साल से पाल रहा था. बेटे की शादी के लिए मजार में जाकर सिरनी फातिहा करने की मन्नत मांगी थी. लेकिन खास मुर्गे की चोरी होने पर सपना अधूरा रह गया.''

पुलिस ने दिया मुर्गा खोजने का भरोसा: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने कहा कि "शिकायतकर्ता फहीमुद्दीन और पड़ोसी ताज अहमद का जमीन विवाद को लेकर व्यवहार न्यायालय में केस चल रहा है. शिकायतकर्ता ने बताया कि रंजिश के चलते शिकायतकर्ता की कच्ची छत को तोड़ कर मुर्गा की चोरी की है. शिकायत के आधार पर पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी."

बकरा चोरी की घटना से मच चुकी है सनसनी: ऐसा ही एक अजीब मामला पहले भी जिले के इसी थाना क्षेत्र मे चुका है, जब रघुनाथपुर के एक व्यक्ति का प्रिय बकरा कुछ लोगों ने चोरी कर लिया था, पुलिस टीम बकरा खोजने निकली थी, लेकिन तब तक बकरा दुर्ग के मटन बाजार में कट के बिक चुका था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार कर कार्रवाई की थी.

MP: 2 लाख के मकाउ तोते को लेकर शहर में हंगामा, जिसकी छत पर बैठा वही बन बैठा मालिक, पुलिस ने पहुंचाया ZOO
यहां रातों-रात चोरी हो गई सड़क, ग्रामीण शिकायत लेकर पहुंचे थाने
ताड़ के पेड़ पर चढ़ना नहीं आसान, गजब है केरल की 'सुपर वुमेन' शीजा की कहानी - Kerala first Woman toddy tapper
Last Updated : Oct 9, 2024, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.