नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के सेक्टर 73 में एक दुखद घटना सामने आई है, जानकारी के अनुसार एक 27 वर्षीय इंजीनियर ने लिव-इन रिलेशनशिप में अपनी साथी से लगातार टोकाटोकी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. युवक ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने अपनी संघर्ष और मानसिक तनाव का जिक्र किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक जलालाबाद, जिला शहजहांपुर का निवासी था और पिछले चार सालों से वह बांदा निवासी एक युवती के साथ नोएडा में लिव-इन में रह रहा था. पढ़ाई के बाद नौकरी न लग पाने के कारण वह मानसिक तनाव का सामना कर रहा था. सुसाइड नोट में युवक ने स्पष्ट रूप से लिखा कि उसे उसकी साथी की टोकाटोकी से काफी दिक्कत हो रही थी. सुसाइड नोट में उसने यह भी बताया कि उसकी साथी अक्सर उसे काम न करने के लिए टोकती थी, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया.
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम को शौर्य बैंक्वेट हॉल के पीछे एक गली में युवक के आत्महत्या करने की सूचना मिली. टीम ने मौके पर पहुंचकर तीसरी मंजिल पर युवक का शव फंदे से लटकता पाया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है और आगे के जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
नोएडा सड़क दुर्घटना में मौत: नोएडा के सेक्टर-88 स्थित कैंट आरओ चौराहे के पास शुक्रवार को एक बाइक की टक्कर से पिता और पुत्र घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल पिता, गौरीशंकर, अस्पताल में उपचार के दौरान अपनी जान गंवा बैठे. गौरीशंकर को सिर में गंभीर चोट लगी थी और उनकी मौत अस्पताल में हुई. उनके बेटे दिवाकर ने मामले की शिकायत पुलिस से की है, और पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ेंः