धनबादः जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र की ढांगी पंचायत अंतर्गत खरनी गांव में सरकारी पानी के कनेक्शन के विवाद में एक अधेड़ शख्स की हत्या कर दी गई है. कुल्हाड़ी से वार कर भोला दास (50) को मौत के घाट उतार दिया गया है. वहीं इससे पूर्व मारपीट और पत्थरबाजी भी हुई थी. जिसमें मृतक की पत्नी कामनी देवी को भी गंभीर चोट आई है. कामनी देवी के हाथ, मुंह के साथ शरीर के कई हिस्से में काफी चोट आई है. वहीं इस दौरान पानी कनेक्शन के सरकारी योजना के पाइप लाइन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार
हत्या की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. हत्या का आरोप दीनदयाल दास नामक शख्स पर परिजनों ने लगाया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दीनदयाल दास फरार हो गया है.
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने पुलिस पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है.
पानी को लेकर दो परिवारों के बीच काफी दिनों से चल रही थी नोक-झोंक
पुलिस के अनुसार आरोपी दीनदयाल के परिवार का मृतक भोला दास के परिवार से पानी को लेकर कुछ दिनों से काफी नोक-झोंक चल रही थी. मामला थाना पहुंचने पर दोनों पक्षों में समझौता भी करा दिया गया था. फिर अचानक मंगलवार को दोनों परिवारों में मारपीट के बाद भोला दास की हत्या कर दी गई.
आरोपी ने भोला के घर पर पहुंचकर किया हमला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धनबाद कोर्ट से 307 के मामले में भोला दास जमानत पर घर लौटा था. वह मंगलवार को बाइक से कतरास जाने की तैयारी कर रहा था. इसी दौरान दीनदयाल अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ उसके घर पर पहुंच गया और भोला दास और उसके परिवार पर हमला कर दिया. इस दौरान भोला दास पर तेज धारदार कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया.
मृतक की मां और पत्नी ने पुलिस को दिया बयान
इस संबंध में मृतक भोला दास की मां बासमती देवी और पत्नी कामनी देवी ने बताया कि पानी कनेक्शन को लेकर कुछ दिन पहले दीनदयाल से विवाद हुआ था. उसी विवाद में मंगलवार को भोला पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-
भाई से विवाद के बाद चाचा ने की 3 साल के भतीजे की हत्या, शव को झाड़ियों में फेंका
Murder in Dhanbad: युवक की नृशंस हत्या, पांच के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज