ETV Bharat / state

जमीनी विवाद के चलते मंडी में बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, आरोपी ने थाने में किया सरेंडर - Man killed his brother in Mandi - MAN KILLED HIS BROTHER IN MANDI

Man killed his brother in Mandi: जमीनी विवाद के चलते मंडी में एक शख्स ने अपने भाई की हत्या कर दी. दोनों भाइयों में लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था.

Mandi murder case
मंडी में भाई ने की भाई की हत्या (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 16, 2024, 5:55 PM IST

मंडी: जिला के बल्ह उपमंडल के कोठी क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. मृतक के चचेरे भाई ने पुलिस थाने में शिकायत दी है कि जमीनी विवाद को लेकर दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. लेखराम पुत्र मुनी लाल गांव व डाकघर मैरामसीत एक दुकान में बीड़ी लेने गया था. इस दौरान दुकान पर लेखराम का भाई जगदीश कुमार भी मौजूद था. जगदीश कुमार ने शराब के नशे में दुकान पर आकर बैंच, टेबल और तराजू उठाकर बाहर सड़क पर फेंक दिए.

इसका विरोध जब लेखराम ने किया तो जगदीश कुमार ने उसके साथ मारपीट कर उसे जमीन पर पटक दिया. वहीं, जब शिकायतकर्ता लेखराम को छुड़ाने लगा तो जगदीश कुमार ने उसके सिर पर पत्थर से वार कर दिया. इस कारण उसके सिर से खून निकलने के कारण बेहोश हो गया. जब वह होश में आया तो मौके पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए थे. वहीं, लेखराम को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले गए.

शिकायतकर्ता को इलाज के लिए लेखराम का बेटा सीएचसी रत्ती में ले गया. वहीं, पर उन्हें लेखराम की मेडिकल कॉलेज नेरचौक में मौत होने की जानकारी प्राप्त हुई. मृतक के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज नेरचौक में करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

घायल भीष्म को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. मामले की जानकारी देते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने पुलिस थाने में पहुंचकर खुद ही सरेंडर कर दिया है.

ये भी पढ़ें: हैलो मैं मुंबई पुलिस अधिकारी बोल रहा हूं... बुजुर्ग को फोन कर धमकाया और शातिर ने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए ₹54 लाख

मंडी: जिला के बल्ह उपमंडल के कोठी क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. मृतक के चचेरे भाई ने पुलिस थाने में शिकायत दी है कि जमीनी विवाद को लेकर दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. लेखराम पुत्र मुनी लाल गांव व डाकघर मैरामसीत एक दुकान में बीड़ी लेने गया था. इस दौरान दुकान पर लेखराम का भाई जगदीश कुमार भी मौजूद था. जगदीश कुमार ने शराब के नशे में दुकान पर आकर बैंच, टेबल और तराजू उठाकर बाहर सड़क पर फेंक दिए.

इसका विरोध जब लेखराम ने किया तो जगदीश कुमार ने उसके साथ मारपीट कर उसे जमीन पर पटक दिया. वहीं, जब शिकायतकर्ता लेखराम को छुड़ाने लगा तो जगदीश कुमार ने उसके सिर पर पत्थर से वार कर दिया. इस कारण उसके सिर से खून निकलने के कारण बेहोश हो गया. जब वह होश में आया तो मौके पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए थे. वहीं, लेखराम को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले गए.

शिकायतकर्ता को इलाज के लिए लेखराम का बेटा सीएचसी रत्ती में ले गया. वहीं, पर उन्हें लेखराम की मेडिकल कॉलेज नेरचौक में मौत होने की जानकारी प्राप्त हुई. मृतक के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज नेरचौक में करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

घायल भीष्म को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. मामले की जानकारी देते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने पुलिस थाने में पहुंचकर खुद ही सरेंडर कर दिया है.

ये भी पढ़ें: हैलो मैं मुंबई पुलिस अधिकारी बोल रहा हूं... बुजुर्ग को फोन कर धमकाया और शातिर ने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए ₹54 लाख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.