प्रतापगढ़. बांसवाड़ा रोड पर सुनसान स्थान पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिले युवती के शव के मामले में पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने युवती के प्रेमी सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि 22 फरवरी को बांसवाड़ा रोड स्थित एक कॉलोनी में एक युवती के संदिग्ध परिस्थितियों में शव के पड़े होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने शव के पास मिले मोबाइल से मृतका की पहचान की. इस पर उसके परिजनों को बुलाया गया. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव नहीं उठाया. काफी समझाइश के बाद पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां शाम को पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं, परिजन मामले में खुलासा करने की मांग को लेकर दूसरे दिन 23 फरवरी को दोपहर तक शव नहीं उठाने पर अड़े रहे. पुलिस की ओर से दो युवकों को पूछताछ के लिए पुलिस थाने में लाने के आश्वासन के बाद शव लिया और पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया.
पढ़ें. यूपी के व्यापारी के मर्डर की गुत्थी सुलझी, बहसबाजी के बाद हुई थी हत्या, तीन गिरफ्तार
इन्हें किया गिरफ्तार : मृतका के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसमें बताया कि उनकी बेटी चित्तौड़गढ़ में किराए का कमरा लेकर बीएड की पढ़ाई कर रही थी. 20 फरवरी को उसने उसकी मां से बात भी की थी. इसके बाद उसका शव मिला है. मामले में पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया. साइबर व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अनुसंधान करने के बाद आरोपी की शिनाख्त की गई. इसमें मुख्य आरोपी कुलदीप पुत्र कन्हैयालाल निनामा और उसके सहयोगी अनिल पुत्र रमेश निनामा निवासी लाम्बाडाबरा थाना पीपलखूंट को गिरफ्तार किया गया.
अनुसंधान में सामने आया कि आरोपी कुलदीप 22 वर्षीय विवाहित है. कुलदीप के युवती से अवैध संबंध थे. उसने कुलदीप पर शादी का दबाव बनाया था, लेकिन वो शादी नहीं करना चाहता था. इसको लेकर दोनों में पहले भी झड़प हुई थी. युवती ने एक बार फिर 21 फरवरी को युवक पर दबाव बनाया था, जिस पर कुलदीप ने आवेश में आकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद कुलदीप ने अपने एक और साथी अनिल के साथ युवती के शव को मोटरसाइकिल पर डालकर बांसवाड़ा रोड स्थित एक कॉलोनी में फेंक कर लांबाडाबरा चले गए थे.
दो वर्ष से थी दोनों की दोस्ती : कुलदीप निनामा ने बताया कि करीब 2 साल से युवती से उसकी दोस्ती थी. युवती आरोपी कुलदीप से शादी करना चाह रही थी. इस संबंध में दोनों के आपस में काफी समय से विवाद चल रहा था. कुलदीप ने 18 फरवरी को उसका फोन नम्बर ब्लैकलिस्ट में डाल दिया था. 19 फरवरी को युवती चित्तौड़गढ़ से रोडवेज बस में प्रतापगढ़ आई. यहां से लाम्बाडाबरा में कुलदीप के क्लिीनिक पर पहुंच गई. 21 फरवरी तक युवती वहीं पर रही. यहां फिर दोनों में विवाद हुआ और आरोपी ने युवती की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद में दोस्त अनिल निनामा को क्लिीनिक पर बुलाया और शव को सुनसान जगह फेंककर दोनों फरार हो गए.