नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम इलाके से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां मंगलवार रात शनि चौक रोड पर एक शख्स ने मामूली कहासुनी में पति-पत्नी को चाकू मार दिया, इस हमले में पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है. महिला की पहचान ज्योति के रूप में हुई है, जबकि पुरुष की पहचान ललितेश के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार ज्योति अपने पति ललितेश के साथ मकनपुर में अपनी मां के घर पर आई हुई थी.
यह है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार शनि चौक पर ज्योति की मां का झगड़ा बॉबी नाम के एक व्यक्ति से हो गया था. बताया जा रहा है कि झगड़ा किसी मामूली बात को लेकर हुआ था जो बड़े विवाद में तब्दील हो गया. इस दौरान ज्योति और उसका पति ललितेश बीच बचाव में आ गए. आरोपी ने इसी दौरान चाकू निकाला और ज्योति और उसके पति पर हमला कर मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें- नेता, अफसर और मीडिया कर्मियों के साथ संबंध, ...पुलिस पूछताछ में रवि काना ने खोले कई राज
वहीं, आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन अधिक खून बह जाने की वजह से ज्योति को बचाया नहीं जा सका. वहीं उसका पति जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. इस घटना के बाद पीड़ित के परिजनों ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई. एसीपी सलोनी अग्रवाल का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी कर आरोपी बॉबी को हिरासत में ले लिया है. और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ें- नोएडा में ठगी के शिकार इंजीनियर ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस