पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले में दहशत फैला रहा तेंदुआ आखिरकार शिकंजे में आ ही गया. पुलिस और वन विभाग की टीम ड्रोन के जरिए तीन दिन से उसकी तलाश में जुटी थी. रविवार को तेंदुआ पानीपत में भैंसवाल गांव के पास देखा गया, जिसके बाद तेंदुए को पकड़ने की कोशिशें शुरू हुई और सर्च ऑपरेशन को तेज कर दिया गया.
पानीपत में आतंक फैला रहा था तेंदुआ : पानीपत में तेंदुए ने काफी ज्यादा दहशत फैला रखी थी. यहां तक कि उसने 4 साल की बच्ची को भी मार दिया था. तेंदुए की दहशत से यमुना के पास के गांव के लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया था. प्रशासन ने भी लोगों को एडवाइजरी जारी की थी कि जब तक तेंदुआ पकड़ा ना जाए, तब तक किसान शाम होने के बाद अकेले खेत में ना जाए. साथ ही शाम होते ही सभी अपने घरों में चले जाएं, ताकि सुरक्षित रह सकें. अगर किसी सूरत में घर से बाहर जाना भी पड़े तो 2 या 3 लोगों के साथ जाएं.
शिकंजे में आया आदमखोर : पुलिस बल और वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने की लगातार कोशिशें कर रही थी. यहां तक कि ड्रोन के जरिए भी तेंदुए की तलाश की जा रही थी. इसके बाद रोहतक से आई वन विभाग की टीम को तेंदुए नज़र आया जिसके बाद टीम ने ट्रेंकुलाइजर गन का इस्तेमाल किया और तेंदुए के बेहोश होने का इंतज़ार किया. इसके बाद तेंदुए पर जाल डालते हुए आखिरकार आदमखोर तेंदुए को शिकंजे में ले लिया गया. इसके बाद टीम तेंदुए को पकड़कर ले गई और आदमखोर का इलाके से आतंक का ख़ात्मा हुआ.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को भी फॉलो करें - Whatsapp Channel
ये भी पढ़ें : जिम से शुरू हुआ इश्क का ख़ौफ़नाक जुनून...बीवी ने लवर के साथ मिलकर पति का करवाया एक्सीडेंट, बच गया तो चलवा डाली गोली
ये भी पढ़ें : हरियाणा CM को भा गई "मेलोडी"...PM मोदी के साथ जॉर्जिया मेलोनी का सेल्फी वीडियो किया रीपोस्ट
ये भी पढ़ें : हीट वेव के साथ महंगाई का डबल अटैक...किचन का बजट फेल...आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम