ETV Bharat / state

दिल्ली में एसएचओ की गाड़ी मेट्रो स्टेशन ग्रिल में टकराई, हादसे में बुजुर्ग की मौत - Man dies in accident in delhi - MAN DIES IN ACCIDENT IN DELHI

Man dies in accident in Delhi: दिल्ली पुलिस के एसएचओ की कार सोमवार तड़के मेट्रो स्टेशन ग्रिल में टकरा गई. हादसे में 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. इसके बाद उनकी बेटी ने पुलिस पर कई आरोप लगाए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

हादसे की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत
हादसे की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 13, 2024, 3:34 PM IST

शिवानी गुप्ता, मृतक की बेटी (ETV Bharat, Reporter)

नई दिल्ली: राजधानी में सोमवार को एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां दिल्ली पुलिस के एसएचओ की गाड़ी मेट्रो स्टेशन के ग्रिल में जा टकराई, जिस दौरान चपेट में आने से 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. घटना तड़के करीब तीन बजे की है. इस बारे में दिल्ली पुलिस को कॉल मिली थी कि भीकाजी कामा मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 पर एक एक्सीडेंट हुआ है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस ने वहां शव को कब्जे में लेकर सफदरजंग अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, घटना के समय गाड़ी कॉन्स्टेबल प्रदीप चला रहा था, जो राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन में पोस्टेड है. घटना किन हालात में घटी और क्या कॉन्स्टेबल नशे में था, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. साथ ही यह भी सामने आया है कि घटना के समय गाड़ी में एसएचओ मौजूद नहीं थे.

यह भी पढ़ें- रोहिणी सेक्टर 22 में तेज रफ्तार कार पलटी, 2 की मौत, तीन घायल; चश्मदीदों ने कहा- इंस्टाग्राम पर बना रहे थे रील

उधर, घटना पर बैजनाथ की बेटी शिवानी गुप्ता ने सवालिया निशान खड़े किए हैं. उसने आरोप लगाया है कि घटना के कई घंटे बाद भी दिल्ली पुलिस ने उन्हें सही जानकारी नहीं दी और उसे मृत पिता का चेहरा तक नहीं दिखाया गया है. उसने मांग की है कि घटना की निष्पक्ष रूप से जांच हो और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जाए ताकि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके. बेटी राष्ट्रीय स्तर की रेसलर है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट और 20 अस्पतालों को बम से उड़ाने कीमिली थी धमकी, पुलिस अलर्ट

शिवानी गुप्ता, मृतक की बेटी (ETV Bharat, Reporter)

नई दिल्ली: राजधानी में सोमवार को एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां दिल्ली पुलिस के एसएचओ की गाड़ी मेट्रो स्टेशन के ग्रिल में जा टकराई, जिस दौरान चपेट में आने से 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. घटना तड़के करीब तीन बजे की है. इस बारे में दिल्ली पुलिस को कॉल मिली थी कि भीकाजी कामा मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 पर एक एक्सीडेंट हुआ है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस ने वहां शव को कब्जे में लेकर सफदरजंग अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, घटना के समय गाड़ी कॉन्स्टेबल प्रदीप चला रहा था, जो राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन में पोस्टेड है. घटना किन हालात में घटी और क्या कॉन्स्टेबल नशे में था, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. साथ ही यह भी सामने आया है कि घटना के समय गाड़ी में एसएचओ मौजूद नहीं थे.

यह भी पढ़ें- रोहिणी सेक्टर 22 में तेज रफ्तार कार पलटी, 2 की मौत, तीन घायल; चश्मदीदों ने कहा- इंस्टाग्राम पर बना रहे थे रील

उधर, घटना पर बैजनाथ की बेटी शिवानी गुप्ता ने सवालिया निशान खड़े किए हैं. उसने आरोप लगाया है कि घटना के कई घंटे बाद भी दिल्ली पुलिस ने उन्हें सही जानकारी नहीं दी और उसे मृत पिता का चेहरा तक नहीं दिखाया गया है. उसने मांग की है कि घटना की निष्पक्ष रूप से जांच हो और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जाए ताकि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके. बेटी राष्ट्रीय स्तर की रेसलर है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट और 20 अस्पतालों को बम से उड़ाने कीमिली थी धमकी, पुलिस अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.