जयपुर : राजधानी जयपुर के चांदपोल इलाके में एक पुरानी जर्जर बिल्डिंग गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. चांदपोल के तोपखाना इलाके में 50 वर्षीय मोहम्मद रहीस कमरे में सो रहा था, तभी अचानक मकान भरभराकर गिर गया. मलबे में दबने से मोहम्मद रहीस की मौत हो गई. घटना रविवार देर रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है.
कोतवाली थाना अधिकारी राजेश कुमार के मुताबिक रविवार देर रात को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि चांदपोल बाजार में एक पुरानी इमारत गिर गई है. मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस टीम को मौके पर बुलाया गया. पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे के नीचे दबे एक व्यक्ति को बाहर निकाला गया. व्यक्ति को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
इसे भी पढ़ें. मानसून का कहर: तेज बरसात से मकान ढहा, मां-बेटी की मलबे में दबने से मौत - House collapsed in deeg
घर में अकेला था व्यक्ति : पुलिस के मुताबिक व्यक्ति अपने परिवार के साथ मकान में रहता था. उसकी पत्नी और बेटा तीन दिन पहले ही महाराष्ट्र चले गए थे. रविवार रात को मोहम्मद रहीस कमरे में अकेला ही सो रहा था. इस दौरान मकान अचानक धराशाई हो गया, जिसके नीचे दबने से उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि काफी दिनों से मकान जर्जर हालत में था.