जमुईः बिहार के जमुई में लू लगने से मौत का मामसा सामने आया है. घटना चकाई प्रखंड के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा गांव की है. पिपरा गांव निवासी संजय टुड्डू का 55 वर्षीय पिता डुगगा टुड्डू के रुप में हुई है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
मवेशी चराने के दौरान हादसाः जानकारी के अनुसार डुगगा टुड्डू सोमवार को मवेशी चराने के लिए अपने गांव पिपरा से बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत राज दहियारी के अम्माटिल्हा गांव की तरफ लेकर चला गया. एक झाड़ी के नीचे में बेठकर अपने मवेशियों को चरा रहा था. गर्मी और धूप ज्यादा होने के कारण उसकी मौत हो गयी.
कारण स्पष्ट नहींः सुचना पाकर मौके पर पहुंची बटिया थाना की पुलिस ने शव की तहकीकात कर पंचनामा तैयार कर ही रहे थे कि तभी मृतक के परिजन वहां पहुंच गए. थानाध्यक्ष से आरजु विनती कर मृतक के शव को साथ लेकर अपने गांव चला गया. शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. इससे स्पष्ट नहीं हो पाया कि उक्त व्यक्ति की मौत लू लगने से ही हुई है.
LJPR नेता के भाई भी हो चुकी है मौतः जानकारी के अनुसार इससे पहले सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्यासी लोजपा (आर) नेता सुभाष पासवान के छोटे भाई 32 वर्षीय विक्रम कुमार की भी मौत हो गयी थी. विक्रम कुमार इंजीनियरिंग किऐ हुऐ था. तीन दिन पहले लू लगने के कारण उनकी मौत हो गयी.
जमुई में मौसम का हालः जमुई में आज मौसम गर्म रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार जिले का अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बुधवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा. अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री तक रहेगा इससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.