नई दिल्ली/गाजियाबाद: थाना विजय नगर क्षेत्रान्तर्गत माधवपुरा में रेलवे लाइन के नजदीक संजय कुमार नाम के युवक की मौत की मौत हो गई थी. संजय रेलवे में पानी की बोतलें बेचने का काम करता था. उसका शव रविवार को एक गड्ढे में मिला था. उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही थी. लेकिन आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उसकी मौत पानी में डूबने से हुई थी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, संजय के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए और न ही किसी तरह की हिंसा का कोई सबूत मिला है. इससे साफ होता है कि उसकी मृत्यु स्वाभाविक रूप से पानी में डूबने से हुई है. पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर यह कहा जा सकता है कि संजय की मौत में कोई संदेह नहीं है और हत्या की आशंका निराधार है.
माधवपुरा में मिले संजय के शव को देखकर पहले हत्या की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन अब पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट कर दिया है कि यह एक दुर्घटना थी. इस मामले में किसी तरह की साजिश की बात को पुलिस ने पूरी तरह से नकार दिया है. लेकिन सवाल ये है कि कब तक इस तरह के गड्ढे मौत का कारण बनते रहेंगे.
यह भी पढ़ें- गाजीपुर नाले में मां-बेटे की गिरकर मौत मामले में परिजनों को मुआजवा देने पर विचार करे डीडीएः हाईकोर्ट
दिल्ली में PWD की लापरवाही ने ली मासूम की जान
बता दें कि कुछ दिन पहले बाहरी दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके के अकबरपुर से एक मामला सामने आया था, जहां एक 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत PWD के नाले में डूबने से हुई. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के चलते बच्ची की नाले में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में PWD की लापरवाही ने ली मासूम की जान, नाले में डूबने से बच्ची की मौत