ETV Bharat / state

सीवर में बिना सेफ्टी मेजर के उतरने से एक युवक की मौत, परिजनों ने ठेकेदार और मैनेजर पर लगाया लापरवाही का आरोप - man died after entering the sewer

man died after entering the sewer : दिल्ली के रोहिणी इलाके में सीवर में सफाई के लिए उतरे युवक की दम घुटने से मौत हो गई. काफी देर तक सीवर से बाहर नहीं आने पर एक साहसी शख्स ने उसे बाहर निकाला लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजन ठेकेदार और मैनेजर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है और न्याय की मांग कर रहे है.

सीवर में उतरने से एक युवक की हुई मौत
सीवर में उतरने से एक युवक की हुई मौत (सीवर में उतरने से एक युवक की हुई मौत)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 13, 2024, 8:22 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में सीवर में उतरने से 32 वर्षीय युवक की जान चली गई. युवक रोहिणी के डी मॉल में स्वीपर का काम किया करता था, लेकिन उसे बिना किसी सुरक्षा उपकरण के मॉल में बने सीवर में उतार दिया. इसकी वजह से उसकी जान चली गई. पीड़ित परिजनों के मुताबिक छुट्टी के दिन युवक को घर से कॉल कर बुलाया गया और दो लोगों को सीवर में उतार दिया गया. जब सीवर से दोनों बाहर नहीं आए. वहां मौजूद एक व्यक्ति ने साहस दिखाते हुए उन्हें सीवर से बाहर निकाला. जिसके बाद दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जिसमें से एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि, दूसरे की हालत गंभीर है.

मृतक की पहचान सुल्तानपुरी इलाके के रहने वाले हरिकृष्ण प्रसाद के तौर पर की गई. जो अपनी पत्नी और एक बच्ची के साथ रहता था. परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार और मैनेजर ने हरिकृष्ण को जबरदस्ती छुट्टी के दिन बुलाया और जबरन उन्हें सीवर में उतरने के लिए मजबूर कर दिया गया. ऐसे में दम घुटने की वजह से उसकी मौत हो गई. मौत की वास्तविक वजह क्या है? ये तो पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा, लेकिन अभी तक मामले को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान समाने नहीं आया है.

बता दें, हरिकृष्ण की शादी की रविवार को ही दूसरी सालगिरह भी थी. लेकिन शादी की यहीं सालगिरह आखिरी दिन साबित हुई. जिसके बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. जिन लोगों ने हरिकृष्ण को सीवर में उतारा उन लोगों के खिलाफ परिजन अब कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगा रहे हैं. अब देखना ये होगा कि पीड़ित परिजनों को कब तक इंसाफ मिल पाता है.

ये भी पढ़ें : एंटी नारकोटिक सेल ने दो इंटरस्टेट ड्रग्स पेडलर को किया गिरफ्तार, छापेमारी में 78 किलो गांजा बरामद

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में सीवर में उतरने से 32 वर्षीय युवक की जान चली गई. युवक रोहिणी के डी मॉल में स्वीपर का काम किया करता था, लेकिन उसे बिना किसी सुरक्षा उपकरण के मॉल में बने सीवर में उतार दिया. इसकी वजह से उसकी जान चली गई. पीड़ित परिजनों के मुताबिक छुट्टी के दिन युवक को घर से कॉल कर बुलाया गया और दो लोगों को सीवर में उतार दिया गया. जब सीवर से दोनों बाहर नहीं आए. वहां मौजूद एक व्यक्ति ने साहस दिखाते हुए उन्हें सीवर से बाहर निकाला. जिसके बाद दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जिसमें से एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि, दूसरे की हालत गंभीर है.

मृतक की पहचान सुल्तानपुरी इलाके के रहने वाले हरिकृष्ण प्रसाद के तौर पर की गई. जो अपनी पत्नी और एक बच्ची के साथ रहता था. परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार और मैनेजर ने हरिकृष्ण को जबरदस्ती छुट्टी के दिन बुलाया और जबरन उन्हें सीवर में उतरने के लिए मजबूर कर दिया गया. ऐसे में दम घुटने की वजह से उसकी मौत हो गई. मौत की वास्तविक वजह क्या है? ये तो पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा, लेकिन अभी तक मामले को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान समाने नहीं आया है.

बता दें, हरिकृष्ण की शादी की रविवार को ही दूसरी सालगिरह भी थी. लेकिन शादी की यहीं सालगिरह आखिरी दिन साबित हुई. जिसके बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. जिन लोगों ने हरिकृष्ण को सीवर में उतारा उन लोगों के खिलाफ परिजन अब कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगा रहे हैं. अब देखना ये होगा कि पीड़ित परिजनों को कब तक इंसाफ मिल पाता है.

ये भी पढ़ें : एंटी नारकोटिक सेल ने दो इंटरस्टेट ड्रग्स पेडलर को किया गिरफ्तार, छापेमारी में 78 किलो गांजा बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.