ETV Bharat / state

रिवाल्वर की सर्विस के दौरान अचानक चली गोली, शख्स की चली गई जान - रिवाल्वर की सर्विस

Service of revolver in Rudrapur रुद्रपुर में रिवाल्वर की सर्विस के दौरान गोली चलने से एक शख्स की जान चली गई है. यह शख्स रिवाल्वर का मालिक था. जबकि, यह गोली पहले रिवाल्वर की सर्विस कर रहे युवक के हाथ को चीरकर निकली थी. जो सीधे रिवाल्वर मालिक को जा लगी.

Service of revolver in Rudrapur
गोली लगने से युवक की मौत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 9, 2024, 9:44 PM IST

Updated : Feb 9, 2024, 10:09 PM IST

रिवाल्वर की सर्विस के दौरान अचानक चली गोली

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में रिवाल्वर की सर्विस के दौरान गोली चल गई. यह गोली सर्विस करने वाले युवक के हाथ को चीरती हुई रिवाल्वर मालिक को जा लगी. जिससे उनकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने रिवाल्वर मालिक की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि, पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर के आवास विकास शिव शक्ति बिहार कॉलोनी निवासी भानु शर्मा अपनी रिवाल्वर की सर्विस कराने काशीपुर रोड स्थित गन हाउस गया था. जहां सर्विस करने के बाद सर्विस करने वाले युवक रिवाल्वर चेक कर रहा था. तभी अचानक रिवाल्वर से फायर हो गया. सर्विस करने वाले युवक के हाथ को चीरता हुआ सीधा भानु शर्मा के छाती के आर पार हो गई.

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पहुंचे और घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल रुद्रपुर पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने भानु को मृत घोषित कर दिया. उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि रिवाल्वर चेकिंग के दौरान गोली चली है. जिसमें गन सर्विस करने वाला दुकानदार घायल हुआ है. जबकि, गोली लगने से रिवाल्वर मालिक की मौत हुई है.

फिलहाल, भानु का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. अगर परिजनों की ओर से तहरीर मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. अभी इसकी जांच की जा रही है कि किसकी गलती से गोली चली? पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. उधर, गोली लगने से शख्स की मौत की सूचना मिलने ही पुलिस महकमे से लेकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें-

रिवाल्वर की सर्विस के दौरान अचानक चली गोली

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में रिवाल्वर की सर्विस के दौरान गोली चल गई. यह गोली सर्विस करने वाले युवक के हाथ को चीरती हुई रिवाल्वर मालिक को जा लगी. जिससे उनकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने रिवाल्वर मालिक की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि, पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर के आवास विकास शिव शक्ति बिहार कॉलोनी निवासी भानु शर्मा अपनी रिवाल्वर की सर्विस कराने काशीपुर रोड स्थित गन हाउस गया था. जहां सर्विस करने के बाद सर्विस करने वाले युवक रिवाल्वर चेक कर रहा था. तभी अचानक रिवाल्वर से फायर हो गया. सर्विस करने वाले युवक के हाथ को चीरता हुआ सीधा भानु शर्मा के छाती के आर पार हो गई.

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पहुंचे और घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल रुद्रपुर पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने भानु को मृत घोषित कर दिया. उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि रिवाल्वर चेकिंग के दौरान गोली चली है. जिसमें गन सर्विस करने वाला दुकानदार घायल हुआ है. जबकि, गोली लगने से रिवाल्वर मालिक की मौत हुई है.

फिलहाल, भानु का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. अगर परिजनों की ओर से तहरीर मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. अभी इसकी जांच की जा रही है कि किसकी गलती से गोली चली? पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. उधर, गोली लगने से शख्स की मौत की सूचना मिलने ही पुलिस महकमे से लेकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 9, 2024, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.