बेमेतरा: बेमेतरा में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. जिले के चंदनू थाना क्षेत्र के भदराली गांव के एनीकट में एक युवक का शव रविवार को मिला. शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान भोलाराम निषाद के तौर पर की गई है. युवक की उम्र 22 बताई जा रही है. युवक तिरैया गांव का रहने वाला है. मामले में चंदनू थाना पुलिस जांच में जुट गई है.
जांच में जुटी पुलिस: मामला बेमेतरा जिला के चंदनू थाना क्षेत्र के भदराली एनीकट का है. यहां रविवार दोपहर ग्रामीणों ने युवक के शव को देखा. इसकी सूचना क्षेत्र के चंदनू पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच शुरू की. फिलहाल शव की पहचान की जा चुकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत का खुलासा: इस पूरे मामले में चंदनू थाना प्रभारी राजेश सिंह ठाकुर ने जानकारी दी कि मृतक के पिता ने मृतक की पहचान की है. जानकारी के मुताबिक युवक बीते तीन दिनों से घर से गायब था. घरवाले उसकी तलाश में जुटे हुए थे. युवक के मौत की खबर के बाद मृतक के पिता मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की. फिलहाल युवक के मौत का कारण पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भी मौत के कारण का पता चल पाएगा.