डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुरपुर गांव में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई. युवक खेतों से घर जाने के लिए रेल की पटरियों को क्रॉस कर रहा था. इस दौरान वो अहमदाबाद से जयपुर जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
खेत से लौटते से समय हुआ हादसा : सदर थाना प्रभारी शंकरलाल के अनुसार सुरपुर निवासी 20 वर्षीय अशोक पुत्र नानूराम डामोर कल गुरुवार रात के समय खेतों में फसल को पानी देने के लिए गया था. वहां से वापस अपने घर लौटते समय वह सुरपुर गांव के पास रेलवे पटरियों को क्रॉस कर रहा था. इस दौरान वो अहमदाबाद से जयपुर की ओर जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आ गया. घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें. बालोतरा में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या की कोशिश, युवक की मौत...प्रेमिका घायल
पोस्टमार्टम के बाद सौंपा गया शव : घटना के बाद रेल पायलट ने सूचना जीआरपी पुलिस को दी. इस दौरान आसपास के गांव के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए. मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया. शुक्रवार सुबह पुलिस और परिजन डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे. यहां पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. थाना प्रभारी शंकरलाल ने बताया कि घटना को लेकर अभी जांच की जा रही है.