ETV Bharat / state

सात महीने पहले हुई थी शादी, पत्नी से विवाद के बाद पति ने उठाया खौफनाक कदम - Man committed suicide - MAN COMMITTED SUICIDE

Man committed suicide in Palamu. पलामू में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. आमिर खान नाम के युवक की शादी सिर्फ सात महीने पहले हुई थी. शादी के बाद से ही पति पत्नी में झगड़े हो रहे थे. इसी विवाद में युवक ने आत्महत्या की है.

MAN COMMITTED SUICIDE
प्रतीकात्मक तस्वीर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 15, 2024, 7:14 PM IST

पलामू: पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद एक युवक ने खुद को कमरे में बंद कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह घटना पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र गुरहा गांव की है.

मृतक आमिर खान की शादी सात महीने पहले हुई थी. शादी के बाद से ही पति और पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. मामले में कई बार पारिवारिक पंचायत भी हुई थी. दोनों के बीच मामला सुलझ नहीं रहा था. गुरुवार को युवक आमिर खान ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और आत्महत्या कर ली.

मृतक के परिजनों का कहना है कि उसके कमरे से गोली चलने की आवाज आई जब वे भागकर वहां पहुंचे तो दरवाजा बंद था. किसी तरह खोला तो देखा कि आमिर के सिर में गोली लगी हुई है. परिजनों ने तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय थाने को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद तरहसी के थाना नीरज कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि पति और पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद था जिस कारण युवक ने खुद को गोली मारकर हत्या कर ली है. पुलिस पूरे मामले में आगे की छानबीन कर रही है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए हैं जबकि वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

पलामू: पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद एक युवक ने खुद को कमरे में बंद कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह घटना पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र गुरहा गांव की है.

मृतक आमिर खान की शादी सात महीने पहले हुई थी. शादी के बाद से ही पति और पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. मामले में कई बार पारिवारिक पंचायत भी हुई थी. दोनों के बीच मामला सुलझ नहीं रहा था. गुरुवार को युवक आमिर खान ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और आत्महत्या कर ली.

मृतक के परिजनों का कहना है कि उसके कमरे से गोली चलने की आवाज आई जब वे भागकर वहां पहुंचे तो दरवाजा बंद था. किसी तरह खोला तो देखा कि आमिर के सिर में गोली लगी हुई है. परिजनों ने तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय थाने को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद तरहसी के थाना नीरज कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि पति और पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद था जिस कारण युवक ने खुद को गोली मारकर हत्या कर ली है. पुलिस पूरे मामले में आगे की छानबीन कर रही है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए हैं जबकि वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें:

टाटा स्टील जुस्को के कर्मचारी ने की आत्महत्या, नहीं सह पाया काम का प्रेशर! - Tata Steel employee commits suicide

देवघर के नवोदय विद्यालय में छात्रा ने की आत्महत्या, परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप - Girl suicide in Navodaya School

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.