रांचीः कांके थाना क्षेत्र में नशे में धुत एक व्यक्ति ने एक 9 साल के बच्चे को कुल्हाड़ी से मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है. गंभीर अवस्था में बच्चे को इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
क्या है पूरा मामला
रांची के कांके थाना क्षेत्र में एक बच्चे पर उसके ही पड़ोसी के द्वारा जानलेवा हमला किया गया है. नौ वर्षीय मासूम पर उसके ही पड़ोस में रहने वाले विजय लोहार ने घर में घुस कर कुल्हाड़ी से कई वार किया. इस हमले में 9 साल का मासूम बच्चा बुरी तरह से जख्मी हुआ है. बच्चे पर हमला करने के बाद विजय लोहार फरार होने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसे पकड़ लिया गया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं कुल्हाड़ी के वार से घायल बच्चे को रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है, जानकारी के अनुसार फिलहाल बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर है.
पुराने विवाद में किया हमला
कांके थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा ने बताया कि बच्चे के पिता के साथ आरोपी विजय लोहार का कई वर्षों से कुछ बातों को लेकर विवाद चल रहा था. विजय लोहार बच्चे के पिता को लेकर कई तरह के आरोप लगाते रहता था. इन सब वजहों से दोनों के बीच काफी तनाव रहता था. आपसी विवाद को लेकर ही विजय लोहार शराब के नशे में धुत होकर मासूम के पिता को जान से करने के लिए हाथ में कुल्हाड़ी लेकर गया था लेकिन उसे दौरान बच्चों के पिता घर में नहीं थे. नशे में विजय ने मासूम बच्चे पर ही हमला कर दिया.
गिरफ्तार हुआ आरोपी
कांके थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी विजय लोहार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं मासूम बच्चे को इलाज के लिए रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः
झारखंड में ट्रिपल मर्डर, सिरफिरे बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, भाभी का सिर किया धड़ से अलग
उधार पैसे मांगने पर कर दी मासूम की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार