ETV Bharat / state

लॉरेंस गैंग के नाम से फिरौती मांगने वाले को सिम उपलब्ध कराने वाला आरोपी गिरफ्तार - लॉरेंस गैंग के नाम से फिरौती

जयपुर में पुलिस ने लॉरेंस गैंग के नाम से फिरौती मांगने वाले को सिम उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पैसों के लालच में आरोपी को स्वयं के नाम से सिम उपलब्ध करवाई थी.

Extortion in name of lawrence gang
Extortion in name of lawrence gang
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 31, 2024, 6:33 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने ज्वेलर को फोन पर धमकी देकर 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाले को सिम उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पैसों के लालच में आकर लॉरेंस गैंग के नाम से फिरौती मांगने वाले मुख्य आरोपी को स्वयं के नाम से सिम उपलब्ध करवाई थी. आरोपी सिम उपलब्ध करवाने के मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है. सेवर जेल में रहने के दौरान ही उसकी हार्डकोर अपराधी देवराज उर्फ देवेंद्र के साथ दोस्ती हुई थी. देवराज उर्फ देवेंद्र ने ही जयपुर और भरतपुर के ज्वेलर्स को धमकियां देकर फिरौती मांगी थी.

डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के मुताबिक विद्याधर नगर इलाके में 19 दिसंबर 2023 को एक ज्वेलर को फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी. फिरौती नहीं देने पर गोगामेड़ी जैसा हाल करने की धमकी दी थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी आधार पर फोन पर धमकी देने वाले आरोपी देवराज उर्फ देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया था. प्रकरण में आरोपी देवेंद्र को सिम उपलब्ध करवाने वाले आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी प्रवेश कुमार को तकनीकी आधार पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है.

पढ़ें. राजस्थान में लॉरेंस गैंग के शूटर्स की सक्रियता का इनपुट, फलौदी से 7 बदमाश दबोचे, यहां भी छापेमारी

पैसों के लालच में देता था सिम : गिरफ्तार आरोपी पहले भी भरतपुर जिले के नगर थाने के पॉक्सो एक्ट के मामले में स्वयं के नाम की सिम उपलब्ध करवाने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. उस मामले में सेवर जेल में रहने के दौरान आरोपी की दोस्ती धमकी देने वाले हार्डकोर अपराधी देवराज उर्फ देवेंद्र के साथ हुई थी. आरोपी प्रवेश कुमार ने पैसों के लालच में देवराज को जेल में रहने के दौरान स्वयं के नाम की सिम उपलब्ध करवाई थी. उस सिम का उपयोग करके देवराज ने जयपुर और भरतपुर के ज्वेलर्स को धमकी देकर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी. फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने ज्वेलर को फोन पर धमकी देकर 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाले को सिम उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पैसों के लालच में आकर लॉरेंस गैंग के नाम से फिरौती मांगने वाले मुख्य आरोपी को स्वयं के नाम से सिम उपलब्ध करवाई थी. आरोपी सिम उपलब्ध करवाने के मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है. सेवर जेल में रहने के दौरान ही उसकी हार्डकोर अपराधी देवराज उर्फ देवेंद्र के साथ दोस्ती हुई थी. देवराज उर्फ देवेंद्र ने ही जयपुर और भरतपुर के ज्वेलर्स को धमकियां देकर फिरौती मांगी थी.

डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के मुताबिक विद्याधर नगर इलाके में 19 दिसंबर 2023 को एक ज्वेलर को फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी. फिरौती नहीं देने पर गोगामेड़ी जैसा हाल करने की धमकी दी थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी आधार पर फोन पर धमकी देने वाले आरोपी देवराज उर्फ देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया था. प्रकरण में आरोपी देवेंद्र को सिम उपलब्ध करवाने वाले आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी प्रवेश कुमार को तकनीकी आधार पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है.

पढ़ें. राजस्थान में लॉरेंस गैंग के शूटर्स की सक्रियता का इनपुट, फलौदी से 7 बदमाश दबोचे, यहां भी छापेमारी

पैसों के लालच में देता था सिम : गिरफ्तार आरोपी पहले भी भरतपुर जिले के नगर थाने के पॉक्सो एक्ट के मामले में स्वयं के नाम की सिम उपलब्ध करवाने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. उस मामले में सेवर जेल में रहने के दौरान आरोपी की दोस्ती धमकी देने वाले हार्डकोर अपराधी देवराज उर्फ देवेंद्र के साथ हुई थी. आरोपी प्रवेश कुमार ने पैसों के लालच में देवराज को जेल में रहने के दौरान स्वयं के नाम की सिम उपलब्ध करवाई थी. उस सिम का उपयोग करके देवराज ने जयपुर और भरतपुर के ज्वेलर्स को धमकी देकर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी. फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.