ETV Bharat / state

कोटा में डायरिया के बाद मलेरिया का प्रकोप, 4 लोगों में हुई पुष्टि ,1 युवक की हालत नाजुक - MALARIA IN BILASPUR KOTA - MALARIA IN BILASPUR KOTA

Malaria cases in Bilaspur बिलासपुर के कोटा क्षेत्र में मलेरिया पांव पसार रहा है. क्षेत्र में मलेरिया के चार मरीज मिले हैं.जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. one is critical condition in Tatidhar village of Kota

Malaria cases in Bilaspur Four patients found one is critical
बिलासपुर में डायरिया के बाद मलेरिया का प्रकोप (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 17, 2024, 2:07 PM IST

Updated : Jul 17, 2024, 3:00 PM IST

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में मलेरिया अब बेकाबू होता दिख रहा है.बीजापुर के पोटाकेबिन में मलेरिया के कारण दो छात्रों की मौत हुई है.वहीं 180 से भी ज्यादा छात्र मलेरिया की चपेट में हैं.वहीं अब प्रदेश की न्यायधानी में मलेरिया का प्रकोप देखने को मिला है. जहां कोटा क्षेत्र में मलेरिया के चार मरीज मिले हैं.जिनमें से एक की हालत गंभीर है.जिन्हें सिम्स रेफर किया गया है. मलेरिया के पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग तेजी से लोगों की जांच कर रहा है.

डायरिया के बाद मलेरिया का प्रकोप : मलेरिया केस के कारण अब स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र के दर्जनों लोगों का मलेरिया टेस्ट किया है. आपको बता दें कि कोटा क्षेत्र के कई गांवों में डायरिया के सैंकड़ों मरीज मिल चुके हैं.जिन्हें उल्टी दस्त की शिकायत है.जैसे तैसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डायरिया को कंट्रोल किया था.लेकिन अब कोटा क्षेत्र में मलेरिया के केस मिलने से स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप है.

कहां मिले मलेरिया के मरीज ? : इस बार टाटीधार गांव में मलेरिया के चार मरीजों की पुष्टि हुई है. इसकी सूचना मिलते हैं विभाग में हड़कंप मच गया है. तत्काल डॉक्टरों की टीम भेजकर गांव में कैंप लगवाया गया है. गांव में मिले मरीजों में शिवम नाम के एक शख्स की हालत नाजुक बताई जा रही है. मलेरिया के साथ मरीज में पीलिया की भी पुष्टि हुई है.

''कोटा क्षेत्र के टाटीधार में मलेरिया के तीन चार मामले सामने आए हैं. एक मरीज की हालत गंभीर होने पर सिम्स अस्पताल भेजा गया है.''- प्रभात श्रीवास्तव,सीएमएचओ

आपको बता दें कि गंभीर रूप से बीमार युवक को संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से सिम्स अस्पताल में भेजा गया है.फिलहाल डॉक्टरों की टीम ने गांव के कई लोगों का मलेरिया टेस्ट किया है. स्वास्थ्य विभाग अब हर बुधवार को गांव के हर एक व्यक्ति का ब्लड सैंपल लेकर मलेरिया टेस्ट करेगा.

मलेरिया कैसे फैलता है, कैसे खुद को मच्छरों बचाएं ?
बीजापुर में मलेरिया का डंक, मौतों के बाद एक्शन में सरकार, अब तक 187 छात्र पॉजिटिव 2 की मौत - Malaria havoc in Bijapur
मलेरिया और डायरिया ने बिगाड़ा साय सरकार का स्वास्थ्य, बीमारी पर सियासी महाभारत चालू - malaria and diarrhea increased

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में मलेरिया अब बेकाबू होता दिख रहा है.बीजापुर के पोटाकेबिन में मलेरिया के कारण दो छात्रों की मौत हुई है.वहीं 180 से भी ज्यादा छात्र मलेरिया की चपेट में हैं.वहीं अब प्रदेश की न्यायधानी में मलेरिया का प्रकोप देखने को मिला है. जहां कोटा क्षेत्र में मलेरिया के चार मरीज मिले हैं.जिनमें से एक की हालत गंभीर है.जिन्हें सिम्स रेफर किया गया है. मलेरिया के पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग तेजी से लोगों की जांच कर रहा है.

डायरिया के बाद मलेरिया का प्रकोप : मलेरिया केस के कारण अब स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र के दर्जनों लोगों का मलेरिया टेस्ट किया है. आपको बता दें कि कोटा क्षेत्र के कई गांवों में डायरिया के सैंकड़ों मरीज मिल चुके हैं.जिन्हें उल्टी दस्त की शिकायत है.जैसे तैसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डायरिया को कंट्रोल किया था.लेकिन अब कोटा क्षेत्र में मलेरिया के केस मिलने से स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप है.

कहां मिले मलेरिया के मरीज ? : इस बार टाटीधार गांव में मलेरिया के चार मरीजों की पुष्टि हुई है. इसकी सूचना मिलते हैं विभाग में हड़कंप मच गया है. तत्काल डॉक्टरों की टीम भेजकर गांव में कैंप लगवाया गया है. गांव में मिले मरीजों में शिवम नाम के एक शख्स की हालत नाजुक बताई जा रही है. मलेरिया के साथ मरीज में पीलिया की भी पुष्टि हुई है.

''कोटा क्षेत्र के टाटीधार में मलेरिया के तीन चार मामले सामने आए हैं. एक मरीज की हालत गंभीर होने पर सिम्स अस्पताल भेजा गया है.''- प्रभात श्रीवास्तव,सीएमएचओ

आपको बता दें कि गंभीर रूप से बीमार युवक को संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से सिम्स अस्पताल में भेजा गया है.फिलहाल डॉक्टरों की टीम ने गांव के कई लोगों का मलेरिया टेस्ट किया है. स्वास्थ्य विभाग अब हर बुधवार को गांव के हर एक व्यक्ति का ब्लड सैंपल लेकर मलेरिया टेस्ट करेगा.

मलेरिया कैसे फैलता है, कैसे खुद को मच्छरों बचाएं ?
बीजापुर में मलेरिया का डंक, मौतों के बाद एक्शन में सरकार, अब तक 187 छात्र पॉजिटिव 2 की मौत - Malaria havoc in Bijapur
मलेरिया और डायरिया ने बिगाड़ा साय सरकार का स्वास्थ्य, बीमारी पर सियासी महाभारत चालू - malaria and diarrhea increased
Last Updated : Jul 17, 2024, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.