श्रीनगर: भारत चीन सीमा में बसा मलारी बॉर्डर अब जल्द ही मोबाइल कनेक्टविटी से जुड़ने जा रहा है. देश की अग्रिम पंक्ति की फोर्स आईटीबीपी की मदद सरकारी टेलीकॉम कंपनी इस इलाके में 14 मोबाइल टावर लगाने जा रही है. इससे यहां सेना को बॉर्डर के आस पास अच्छी मोबाइल कनेक्टिविटी मिलेगी. साथ ही पूरी नीति घाटी के गांव भी मोबाइल कनेक्टिविटी से जुड़ सकेंगे. आज तक इस पूरे इलाके में एक भी मोबाइल टावर नहीं था. जिससे पूरा इलाका बरसात से लेकर बर्फबारी के दिनों में दुनिया से अलग थलग पड़ जाता था.
चीन बॉर्डर से सटी नीति घाटी के मलारी पास, रिमखिम, लापथल, ज्ञालदुम, नीति, लाता, फालती जैसे बोडर के इलाकों में अब जल्द ही मोबाइल फोन की घंटी बजने वाली है. यहां भारतीय कंपनी बीएसएनएल भारतीय सेना की मदद के लिए 4 जी मोबाइल टावर लगाने जा रही है. जिसको लेकर बीएसएनएल ने काम भी शुरू कर दिया है. इसके साथ ही जोशीमठ, चमोली, रुद्रप्रयाग, माणा समेत पौड़ी में भी 150 नए 4 जी टावर लगाए जा रहे हैं. बीएसएनल के 3 जी टावर्स को भी 4 जी में बदला जा चुका है. इससे ये सारे इलाके अच्छी मोबाइल कनैक्टिविटी से जुड़ रहे हैं.
बीएसएनएल के प्रचालन क्षेत्र श्रीनगर के एजीएम अश्वनी वर्मा ने बताया सेना और स्थानीय लोगो की मदद के लिए नीति घाटी के बॉर्डर के आस पास के इलाकों में 14 4जी मोबाइल टावरों का निर्माण बड़ी तेजी के साथ किया जा रहा है. इसके साथ साथ चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी जिलों के दूरस्थ इलाकों के मोबाइल टावर भी अपडेट किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया पिछले एक महीने से श्रीनगर क्षेत्र में हर दिन 200 से अधिक टेलीकॉम उपभोक्ता बीएसएनएल में अपना नंबर पोर्ट भी करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-