ETV Bharat / state

ये लीजिए.. बिहार में शराब पीने के लिए थानाध्यक्ष को ही लगा दिया फोन, बोला- 'सर 200 में दे रहा है' - MALAHI POLICE SHO VINIT KUMAR

मोतिहारी नें शराब खरीदने के लिए युवक ने थानाध्यक्ष को फोन किया. इसका ऑडियो वायरल होने पर एसपी ने कार्रवाई है. पढ़ें पूरी खबर.

शराब के लिए थानाध्यक्ष को किया फोन
शराब के लिए थानाध्यक्ष को किया फोन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 15, 2024, 6:43 PM IST

मोतिहारी : शराबबंदी वाले बिहार में इस अभियान को सफल बनाने की जिम्मेवारी जिसके कंधे पर है, वही आरोपों के घेरे में आ गए हैं. शराब खरीदने गए एक युवक का ऑडियो वायरल हो रहा है. जिस ऑडियो में एक थानाध्यक्ष के बीच बातचीत होने की बात बतायी जा रही है. मामला पूर्वी चंपारण जिला के मलाही थाना का बताया जा रहा है.

शराब खरीदने के थानाध्यक्ष को किया फोन : वायरल ऑडियो में आदमी से दूसरी ओर से पूछते सुने जा रहे हैं कि कौन शराब है, देसी या विदेशी. ऑडियो जिला के मलाही थानाध्यक्ष विनीत कुमार और एक युवक गुड्डू कुमार के बीच का बताया जा रहा है. ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने अरेराज डीएसपी रंजन कुमार से 24 घंटा के अंदर जांच रिपोर्ट मांगा है. वहीं मलाही थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है.

पूर्वी चंपारण एसपी स्वर्ण प्रभात
पूर्वी चंपारण एसपी स्वर्ण प्रभात (ETV Bharat)

''मलाही थानान्तर्गत एक ऑडियो वायरल हुआ था. ऐसा आरोप लगाया गया था कि ये थानाध्यक्ष की आवाज है और किसी शराब माफिया से उनकी बात हो रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रथम दृष्टया आरोप सही लगा है, इसलिए थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया है. डीएसपी अरेराज को 24 घंटे के अंदर जांच कर प्रतिवेदन देने के लिए कहा गया है. अगर किसी तरह की संज्ञेय अपराध की पुष्टि होती है तो उनपर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.''- स्वर्ण प्रभात, एसपी, पूर्वी चंपारण

ऑडियो में क्या है? : वायरल ऑडियो में शराब खरीदने गया युवक शराब खरीदने के लिए पे फोन पर थानाध्यक्ष को रुपया डालने के लिए कह रहा है. जिसपर थानाध्यक्ष पे फोन नहीं चलाने की बात कहते हुए थाना पर से रुपया ले जाने की बात कह रहा है. वायरल ऑडियो से यह पता चल रहा है कि शराब खरीदने गया युवक किसी दूसरे के मोबाइल से थानाध्यक्ष को फोन करके कारोबारी के पास फ्रूटी पैक होने की बात कहता है. गुड्डू और थानाध्यक्ष से हुई यह बातचीत वायरल हो गया.

ये भी पढ़ें :-

मुख्यमंत्री जी! ऐसे, कैसे सफल होगी शराबबंदी? दरभंगा में पुलिस की शराब पार्टी का VIDEO VIRAL

देख लीजिए नीतीश जी.. आपके राज्य में आपकी ही पुलिस शराब पीकर है मस्त

मोतिहारी : शराबबंदी वाले बिहार में इस अभियान को सफल बनाने की जिम्मेवारी जिसके कंधे पर है, वही आरोपों के घेरे में आ गए हैं. शराब खरीदने गए एक युवक का ऑडियो वायरल हो रहा है. जिस ऑडियो में एक थानाध्यक्ष के बीच बातचीत होने की बात बतायी जा रही है. मामला पूर्वी चंपारण जिला के मलाही थाना का बताया जा रहा है.

शराब खरीदने के थानाध्यक्ष को किया फोन : वायरल ऑडियो में आदमी से दूसरी ओर से पूछते सुने जा रहे हैं कि कौन शराब है, देसी या विदेशी. ऑडियो जिला के मलाही थानाध्यक्ष विनीत कुमार और एक युवक गुड्डू कुमार के बीच का बताया जा रहा है. ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने अरेराज डीएसपी रंजन कुमार से 24 घंटा के अंदर जांच रिपोर्ट मांगा है. वहीं मलाही थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है.

पूर्वी चंपारण एसपी स्वर्ण प्रभात
पूर्वी चंपारण एसपी स्वर्ण प्रभात (ETV Bharat)

''मलाही थानान्तर्गत एक ऑडियो वायरल हुआ था. ऐसा आरोप लगाया गया था कि ये थानाध्यक्ष की आवाज है और किसी शराब माफिया से उनकी बात हो रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रथम दृष्टया आरोप सही लगा है, इसलिए थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया है. डीएसपी अरेराज को 24 घंटे के अंदर जांच कर प्रतिवेदन देने के लिए कहा गया है. अगर किसी तरह की संज्ञेय अपराध की पुष्टि होती है तो उनपर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.''- स्वर्ण प्रभात, एसपी, पूर्वी चंपारण

ऑडियो में क्या है? : वायरल ऑडियो में शराब खरीदने गया युवक शराब खरीदने के लिए पे फोन पर थानाध्यक्ष को रुपया डालने के लिए कह रहा है. जिसपर थानाध्यक्ष पे फोन नहीं चलाने की बात कहते हुए थाना पर से रुपया ले जाने की बात कह रहा है. वायरल ऑडियो से यह पता चल रहा है कि शराब खरीदने गया युवक किसी दूसरे के मोबाइल से थानाध्यक्ष को फोन करके कारोबारी के पास फ्रूटी पैक होने की बात कहता है. गुड्डू और थानाध्यक्ष से हुई यह बातचीत वायरल हो गया.

ये भी पढ़ें :-

मुख्यमंत्री जी! ऐसे, कैसे सफल होगी शराबबंदी? दरभंगा में पुलिस की शराब पार्टी का VIDEO VIRAL

देख लीजिए नीतीश जी.. आपके राज्य में आपकी ही पुलिस शराब पीकर है मस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.