ETV Bharat / state

वर्दी में रील बनाना पड़ेगा महंगा ! , कोटा सिटी एसपी ने लगाई रोक - Kota City SP imposed ban - KOTA CITY SP IMPOSED BAN

कई पुलिस कार्मिक महिलाएं और पुरुष लगातार थाने या पुलिस दफ्तर या ड्यूटी के समय की रील बनाते हैं. जिन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर देते हैं. कोटा सिटी एसपी ने इन पर मौखिक रूप से रोक लगाने का आदेश जारी किया है.

कोटा सिटी एसपी ने लगाई रोक
कोटा सिटी एसपी ने लगाई रोक (फोटो ईटीवी भारत कोटा)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 10, 2024, 11:36 AM IST

Updated : May 10, 2024, 3:16 PM IST

कोटा. लोगों में सोशल मीडिया का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील अपलोड करना भी एक फैशन बन चुका है. इस फैशन से पुलिसकर्मी भी नहीं बच पा रहे हैं. वे भी अलग-अलग जगह पर रील बनाकर अपलोड कर रहे हैं. ऐसी ही कई शिकायत कोटा सिटी पुलिस के पास भी आ रही थी. वहीं कई पुलिस कार्मिक महिलाएं और पुरुष लगातार थाने या पुलिस दफ्तर या ड्यूटी के समय की रील बनाते हैं. जिन्हें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर देते हैं. इन पर लाइक और हिट्स आने के बाद यह वायरल भी होती हैं. हालांकि इस तरह की कई रील में फिल्मी गाने अपलोड किया जा रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इससे पुलिस की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है, वर्दी में इस तरह से अपलोड करना अनुचित व्यवहार की श्रेणी में आ रहा है.

कोटा सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने ईटीवी भारत से हुई बातचीत में कहा है कि उन्होंने लिखित में कोई आदेश जारी नहीं किया है, लेकिन गुरुवार को मौखिक रूप से कंट्रोल रूम के जरिए इस पर पाबंदी लगाने के लिए निर्देश दिए हैं. सभी पुलिस कर्मियों को यह भी हिदायत दी है कि कोई भी आज के बाद सोशल मीडिया पर पुलिस वर्दी में रील अपलोड नहीं करेगा. अगर इस तरह का कृत्य करता पाया गया तो उसके खिलाफ विभाग की कार्रवाई भी होगी.

पढ़ें: वेंकटेश मंदिर की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास, महंत ने परिवार को बंधक बनाकर जबरन कब्जा करने का लगाया आरोप

आपको बता दें कि कोटा शहर में 22 थाने हैं. इसके अलावा पुलिस के करीब 10 दफ्तर अलग-अलग शहर में संचालित है. इन थानों, दफ्तर और पुलिस लाइन में मिलाकर 2000 से ज्यादा की नफरी है. ऐसे में यह मौखिक आदेश सभी पर लागू होगा.

कोटा. लोगों में सोशल मीडिया का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील अपलोड करना भी एक फैशन बन चुका है. इस फैशन से पुलिसकर्मी भी नहीं बच पा रहे हैं. वे भी अलग-अलग जगह पर रील बनाकर अपलोड कर रहे हैं. ऐसी ही कई शिकायत कोटा सिटी पुलिस के पास भी आ रही थी. वहीं कई पुलिस कार्मिक महिलाएं और पुरुष लगातार थाने या पुलिस दफ्तर या ड्यूटी के समय की रील बनाते हैं. जिन्हें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर देते हैं. इन पर लाइक और हिट्स आने के बाद यह वायरल भी होती हैं. हालांकि इस तरह की कई रील में फिल्मी गाने अपलोड किया जा रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इससे पुलिस की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है, वर्दी में इस तरह से अपलोड करना अनुचित व्यवहार की श्रेणी में आ रहा है.

कोटा सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने ईटीवी भारत से हुई बातचीत में कहा है कि उन्होंने लिखित में कोई आदेश जारी नहीं किया है, लेकिन गुरुवार को मौखिक रूप से कंट्रोल रूम के जरिए इस पर पाबंदी लगाने के लिए निर्देश दिए हैं. सभी पुलिस कर्मियों को यह भी हिदायत दी है कि कोई भी आज के बाद सोशल मीडिया पर पुलिस वर्दी में रील अपलोड नहीं करेगा. अगर इस तरह का कृत्य करता पाया गया तो उसके खिलाफ विभाग की कार्रवाई भी होगी.

पढ़ें: वेंकटेश मंदिर की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास, महंत ने परिवार को बंधक बनाकर जबरन कब्जा करने का लगाया आरोप

आपको बता दें कि कोटा शहर में 22 थाने हैं. इसके अलावा पुलिस के करीब 10 दफ्तर अलग-अलग शहर में संचालित है. इन थानों, दफ्तर और पुलिस लाइन में मिलाकर 2000 से ज्यादा की नफरी है. ऐसे में यह मौखिक आदेश सभी पर लागू होगा.

Last Updated : May 10, 2024, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.