ETV Bharat / state

अगर शेर, चीता, भालू की बना सकते हैं शानदार रील तो यहां जाएं, ईनाम आपका इंतजार कर रहा है

क्रिएटर्स को ईनाम जीतने का बड़ा मौका मिला है. आखिर कैसे चलिए आगे बनाते हैं.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 10:06 AM IST

ोे्ि
ोे्ि

कानपुर: शहर में कुछ माह पहले प्रशासनिक अफसरों ने शहर के रमणीय स्थलों के भ्रमण को लेकर कानपुर दर्शन की योजना बनाई थी. इस योजना के अंतर्गत जो कवायद हुई उसमें सरकारी स्कूलों के बच्चों को जहां विभिन्न स्थानों का भ्रमण कराया गया. वहीं तमाम संस्थाओं के लोगों को भी कानपुर दर्शन की योजना से सीधे जोड़ा गया. कुछ दिनों पहले गंगा बैराज के बोट क्लब पर हुई एक बैठक में कानपुर के कमिश्नर अमित गुप्ता ने उन लोगों को भी बुलाया था जो शहर में रहते हुए सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते हैं. उनसे संवाद हुआ था, और उनसे कहा गया था कि कानपुर के सभी रमणीय स्थलों की अधिक से अधिक ब्रांडिंग करें ताकि कानपुर के साथ-साथ अन्य शहरों से भी को कानपुर के पिकनिक स्पॉट्स व अन्य स्थलों को देख सकें.


इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए अब कानपुर दर्शन योजना के अंतर्गत प्रशासनिक अफसरों ने 23 मार्च को एक दिवसीय कांटेस्ट रखा है जिसका आयोजन कानपुर जू में किया जाएगा. कांटेस्ट को लेकर कानपुर दर्शन योजना से जुड़ी डॉक्टर शेफाली राज ने बताया कि 23 मार्च को कानपुर जू में उन सभी लोगों को बुलाया गया है, जो सोशल मीडिया पर सर्वाधिक सक्रिय रहते हैं. ऐसे लोगों को कानपुर जू में 850 मीटर के पाथवे पर घूमते हुए अधिक से अधिक रील्स व वीडियो तैयार करने होंगे. इसके बाद तीन अलग-अलग कैटेगरी में प्रथम व द्वितीय पुरस्कार की घोषणा मौके पर ही की जाएगी.


डॉक्टर शेफाली राज ने बताया कि पहले पुरस्कार के रूप में प्रतिभागी को ₹5000, तो वहीं दूसरे पुरस्कार के रूप में ₹3000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस पुरस्कार देने के पीछे सिर्फ मकसद यही है कि हमारे पास जो रील्स व वीडियो का डाटा है वह इतना बेहतर हो कि भारत भर के लोग कानपुर के पिकनिक स्पॉट और रमणीय स्थलों को देखने के लिए आ सकें.

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव: यूपी की 8 सीटों पर नामांकन शुरू: BJP से टिकट होल्ड, पर वरुण गांधी ने खरीदा पर्चा; किस दल से लड़ेंगे?

कानपुर: शहर में कुछ माह पहले प्रशासनिक अफसरों ने शहर के रमणीय स्थलों के भ्रमण को लेकर कानपुर दर्शन की योजना बनाई थी. इस योजना के अंतर्गत जो कवायद हुई उसमें सरकारी स्कूलों के बच्चों को जहां विभिन्न स्थानों का भ्रमण कराया गया. वहीं तमाम संस्थाओं के लोगों को भी कानपुर दर्शन की योजना से सीधे जोड़ा गया. कुछ दिनों पहले गंगा बैराज के बोट क्लब पर हुई एक बैठक में कानपुर के कमिश्नर अमित गुप्ता ने उन लोगों को भी बुलाया था जो शहर में रहते हुए सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते हैं. उनसे संवाद हुआ था, और उनसे कहा गया था कि कानपुर के सभी रमणीय स्थलों की अधिक से अधिक ब्रांडिंग करें ताकि कानपुर के साथ-साथ अन्य शहरों से भी को कानपुर के पिकनिक स्पॉट्स व अन्य स्थलों को देख सकें.


इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए अब कानपुर दर्शन योजना के अंतर्गत प्रशासनिक अफसरों ने 23 मार्च को एक दिवसीय कांटेस्ट रखा है जिसका आयोजन कानपुर जू में किया जाएगा. कांटेस्ट को लेकर कानपुर दर्शन योजना से जुड़ी डॉक्टर शेफाली राज ने बताया कि 23 मार्च को कानपुर जू में उन सभी लोगों को बुलाया गया है, जो सोशल मीडिया पर सर्वाधिक सक्रिय रहते हैं. ऐसे लोगों को कानपुर जू में 850 मीटर के पाथवे पर घूमते हुए अधिक से अधिक रील्स व वीडियो तैयार करने होंगे. इसके बाद तीन अलग-अलग कैटेगरी में प्रथम व द्वितीय पुरस्कार की घोषणा मौके पर ही की जाएगी.


डॉक्टर शेफाली राज ने बताया कि पहले पुरस्कार के रूप में प्रतिभागी को ₹5000, तो वहीं दूसरे पुरस्कार के रूप में ₹3000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस पुरस्कार देने के पीछे सिर्फ मकसद यही है कि हमारे पास जो रील्स व वीडियो का डाटा है वह इतना बेहतर हो कि भारत भर के लोग कानपुर के पिकनिक स्पॉट और रमणीय स्थलों को देखने के लिए आ सकें.

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव: यूपी की 8 सीटों पर नामांकन शुरू: BJP से टिकट होल्ड, पर वरुण गांधी ने खरीदा पर्चा; किस दल से लड़ेंगे?

ये भी पढ़ेंःहोली पर ट्रेन टिकट की टेंशन न लें, स्पेशल ट्रेनों में सैकड़ों सीटें खाली, अभी कराएं बुकिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.