ETV Bharat / state

कारगिल में उत्तराखंड के लाल मेजर प्रणय नेगी का निधन, घर में मचा कोहराम - Pranay Negi PASSES AWAY - PRANAY NEGI PASSES AWAY

उत्तराखंड के रहने वाले मेजर प्रणय नेगी का सोमवार को कारगिल में निधन हो गया. मेजर प्रणय नेगी का परिवार देहरादून के डोईवाला में रहता है. मेजर प्रणय नेगी मूल रूप टिहरी जिले के कीर्तिनगर के रहने वाले है.

Pranay Negi
Pranay Negi
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 30, 2024, 3:32 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 4:37 PM IST

कारगिल में उत्तराखंड के लाल मेजर प्रणय नेगी का निधन

डोईवाला: कारगिल में तैनात उत्तराखंड के लाल प्रणय नेगी का निधन हो गया. प्रणव नेगी भारतीय सेना में मेजर के पद पर तैनात थे. मंगलवार 29 अप्रैल देर रात को ही परिजनों को मेजर प्रणव नेगी के निधन की खबर मिली. जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि मेजर प्रणव नेगी का पार्थिव शरीर आज देर शाम या फिर कल एक मई को उनके आवास डोईवाला पहुंचेगा.

जानकारी के मुताबिक प्रणय नेगी डोईवाला के संगतिया वाला में अपने परिवार के साथ रहते है. प्रणव नेगी की उम्र 36 साल थी. इन दिनों वो कारगिल में तैनात थे. बताया जा रहा है कि सोमवार 29 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान अचानक मेजर प्रणव नेगी की तबियत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. इस घटना के बाद मेजर प्रणव नेगी के घर में मातम छाया हुआ है. परिजनों का अपने लाल को याद करके बुरा हाल हो रखा है.

कान्हरवाला के पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र नेगी ने बताया कि मेजर प्रणय नेगी 94 रेजीमेंट में भर्ती थे और इन दिनों कारगिल में तैनात थे. मेजर प्रणव नेगी दो बहनों के इकलौते भाई थे. प्रणय नेगी का डेढ़ साल का एक बेटा भी है. नरेंद्र नेगी ने बताया कि कल 29 अप्रैल शाम को ही उनकी प्रणव नेगी के परिजनों से बात हुई थी और रात को दस बजे ही परिजनों से पास उनके निधन को लेकर खबर आ गई.

नरेंद्र नेगी ने बताया कि प्रणय नेगी मूल रूप से कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल के रहने वाले है, लेकिन उनका परिवार अब डोईवाला में मकान बनाकर रहता है. प्रणय नेगी की पढ़ाई मसूरी के सेंट जोसेफ स्कूल से हुई थी. प्रणय नेगी के निधन की खबर के बाद पूरा डोईवाला शोक में डूबा हुआ है. हर कोई प्रणय नेगी के घर जाकर अपने संवेदनाएं व्यक्त कर रहा है.

पढे़ं--

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरण से कहा- आखिरकार आप जाग गये

कारगिल में उत्तराखंड के लाल मेजर प्रणय नेगी का निधन

डोईवाला: कारगिल में तैनात उत्तराखंड के लाल प्रणय नेगी का निधन हो गया. प्रणव नेगी भारतीय सेना में मेजर के पद पर तैनात थे. मंगलवार 29 अप्रैल देर रात को ही परिजनों को मेजर प्रणव नेगी के निधन की खबर मिली. जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि मेजर प्रणव नेगी का पार्थिव शरीर आज देर शाम या फिर कल एक मई को उनके आवास डोईवाला पहुंचेगा.

जानकारी के मुताबिक प्रणय नेगी डोईवाला के संगतिया वाला में अपने परिवार के साथ रहते है. प्रणव नेगी की उम्र 36 साल थी. इन दिनों वो कारगिल में तैनात थे. बताया जा रहा है कि सोमवार 29 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान अचानक मेजर प्रणव नेगी की तबियत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. इस घटना के बाद मेजर प्रणव नेगी के घर में मातम छाया हुआ है. परिजनों का अपने लाल को याद करके बुरा हाल हो रखा है.

कान्हरवाला के पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र नेगी ने बताया कि मेजर प्रणय नेगी 94 रेजीमेंट में भर्ती थे और इन दिनों कारगिल में तैनात थे. मेजर प्रणव नेगी दो बहनों के इकलौते भाई थे. प्रणय नेगी का डेढ़ साल का एक बेटा भी है. नरेंद्र नेगी ने बताया कि कल 29 अप्रैल शाम को ही उनकी प्रणव नेगी के परिजनों से बात हुई थी और रात को दस बजे ही परिजनों से पास उनके निधन को लेकर खबर आ गई.

नरेंद्र नेगी ने बताया कि प्रणय नेगी मूल रूप से कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल के रहने वाले है, लेकिन उनका परिवार अब डोईवाला में मकान बनाकर रहता है. प्रणय नेगी की पढ़ाई मसूरी के सेंट जोसेफ स्कूल से हुई थी. प्रणय नेगी के निधन की खबर के बाद पूरा डोईवाला शोक में डूबा हुआ है. हर कोई प्रणय नेगी के घर जाकर अपने संवेदनाएं व्यक्त कर रहा है.

पढे़ं--

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरण से कहा- आखिरकार आप जाग गये

Last Updated : Apr 30, 2024, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.