ETV Bharat / state

दिवाली पर दहल जाता भिलाई पावर हाउस बाजार, दुर्ग पुलिस के ASI ने बचाई कई जिंदगियां

दुर्ग में दिवाली के मौके पर बड़ी घटना होने से बच गई. दुर्ग पुलिस के ASI की सूझबूझ ने हादसा होने से बचा लिया.

FIRE INCIDENT AVERTED IN BHILAI
दुर्ग पुलिस के एएसआई की मुस्तैदी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

दुर्ग: दिवाली पर दुर्ग के बाजारों में खूब रौनक देखी गई. दिवाली के बाद भी प्रदेश के बाजारों में पर्व और खुशियों का रंग छाया हुआ है. ऐसा दुर्ग और भिलाई में भी देखने को मिल रहा है. उद्योग और स्टील नगरी होने के साथ साथ दुर्ग में कई प्रांत के लोग रहते हैं. यहां के मार्केट में इस बार जमकर खरीदारी देखी जा रही है. बाजार में उमड़ी भीड़ कई बार लापरवाही करती भी दिख रही है. ऐसे में भिलाई के पावर हाउस मार्केट में एक बड़ी घटना होने से बच गई. दुर्ग पुलिस के एएसआई की मुस्तैदी से यह घटना टली

बाजार में अचानक जलने लगी स्कूटी: भिलाई पावर हाउस के मार्केट में अचानक एक स्कूटी जलने लगी. एक शख्स स्कूटी ड्राइव कर आ रहा था. उस दौरान उसमें आग लगी और अफरा तफरी मच गई. लोग इधर उधर भागने लगे. लोगों ने बाजार में मौजूद एएसआई सुशील पांडे को सूचना दी. वह मौके पर पहुंचे और तत्काल फुर्ती दिखाते हुए जलती स्कूटी को बाजार से बाहर निकाला गया.

भिलाई पावर हाउस बाजार में बड़ी घटना टली (ETV BHARAT)

सैकड़ों लोगों की बची जान : एएसआई सुशील पांडे की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. उन्होंने तुरंत बाजार से स्कूटी को बाहर निकाला. आस पास पटाखे और फुलझड़ी की दुकानें थी. अगर समय रहते जलती हुई स्कूटी को बाहर नहीं निकाला गया होता तो बाजार में आग लग सकती थी. भिलाई पावर हाउस का बाजार दुर्ग का सबसे ज्यादा बिजी मार्केट है. यहां पर्व के दौरान ज्यादा से ज्यादा भीड़ उमड़ती है. ऐसे में बड़ी अनहोनी की घटना होने से दुर्ग पुलिस के एएसआई ने बचा लिया.

दामापुर में दस सेकेंड के भीतर मची तबाही, जिसको जहां जगह मिली भाग लिया

हैदराबाद: अवैध पटाखा दुकान में लगी आग, कई वाहन जलकर खाक

दिवाली पर फायर सेफ्टी टिप्स, पटाखे से आग लगने पर क्या करें ?

दुर्ग: दिवाली पर दुर्ग के बाजारों में खूब रौनक देखी गई. दिवाली के बाद भी प्रदेश के बाजारों में पर्व और खुशियों का रंग छाया हुआ है. ऐसा दुर्ग और भिलाई में भी देखने को मिल रहा है. उद्योग और स्टील नगरी होने के साथ साथ दुर्ग में कई प्रांत के लोग रहते हैं. यहां के मार्केट में इस बार जमकर खरीदारी देखी जा रही है. बाजार में उमड़ी भीड़ कई बार लापरवाही करती भी दिख रही है. ऐसे में भिलाई के पावर हाउस मार्केट में एक बड़ी घटना होने से बच गई. दुर्ग पुलिस के एएसआई की मुस्तैदी से यह घटना टली

बाजार में अचानक जलने लगी स्कूटी: भिलाई पावर हाउस के मार्केट में अचानक एक स्कूटी जलने लगी. एक शख्स स्कूटी ड्राइव कर आ रहा था. उस दौरान उसमें आग लगी और अफरा तफरी मच गई. लोग इधर उधर भागने लगे. लोगों ने बाजार में मौजूद एएसआई सुशील पांडे को सूचना दी. वह मौके पर पहुंचे और तत्काल फुर्ती दिखाते हुए जलती स्कूटी को बाजार से बाहर निकाला गया.

भिलाई पावर हाउस बाजार में बड़ी घटना टली (ETV BHARAT)

सैकड़ों लोगों की बची जान : एएसआई सुशील पांडे की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. उन्होंने तुरंत बाजार से स्कूटी को बाहर निकाला. आस पास पटाखे और फुलझड़ी की दुकानें थी. अगर समय रहते जलती हुई स्कूटी को बाहर नहीं निकाला गया होता तो बाजार में आग लग सकती थी. भिलाई पावर हाउस का बाजार दुर्ग का सबसे ज्यादा बिजी मार्केट है. यहां पर्व के दौरान ज्यादा से ज्यादा भीड़ उमड़ती है. ऐसे में बड़ी अनहोनी की घटना होने से दुर्ग पुलिस के एएसआई ने बचा लिया.

दामापुर में दस सेकेंड के भीतर मची तबाही, जिसको जहां जगह मिली भाग लिया

हैदराबाद: अवैध पटाखा दुकान में लगी आग, कई वाहन जलकर खाक

दिवाली पर फायर सेफ्टी टिप्स, पटाखे से आग लगने पर क्या करें ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.