ETV Bharat / state

खनिज भवन में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां, अहम फाइलें जलने की आशंका - Fire at Govt building in Lucknow - FIRE AT GOVT BUILDING IN LUCKNOW

राजधानी लखनऊ स्थित खनिज भवन में मंगलवार को भीषण आग (Mineral Building in Lucknow) लग गई. आग की सूचना के पास पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 6:30 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 7:46 PM IST

खनिज भवन में लगी भीषण आग

लखनऊ : हजरतगंज के गोखले मार्ग पर स्थित खनिज भवन में भीषण आग लग गई. आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. खनिज भवन के पूरे परिसर को आनन-फानन में खाली कराया गया. सूचना पर पहुंचीं दमकल विभाग की तीन गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं. सूचना मिलने पर प्रमुख सचिव खनिज अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और आग लगने के कारणों की जानकारी वहां मौजूद कर्मचारियों और लोगों से ली. हालांकि, इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है.




एसी में हुए शॉर्ट सर्किट से बिल्डिंग के पीछे गिरे पत्तों में लगी आग : खनिज भवन पर मौजूद लोगों का कहना है कि दोपहर करीब 2:15 बजे भवन के पीछे पड़े के पत्तों पर एसी के शाॅर्ट सर्किट से निकली चिंगारी के कारण आग लगी है. देखते-देखते आग खनिज भवन के पहले फ्लोर से होते हुए दूसरे और तीसरे फ्लोर तक पहुंच गई. आग लगने के कारण बिल्डिंग के सभी फ्लोर्स पर धुआं भर गया. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं.

चीफ फायर अफसर मंगेश कुमार ने बताया कि इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है. अग्निशमन की गाड़ियां और कर्मचारियों की मुस्तैदी से आग पर काबू पाया गया है. आग से भवन के अंदर रखी कई फाइलें जलने की सूचना है. पहले दूसरे और तीसरे फ्लोर में आग की लपटें पहुंच गई थीं. उन्होंने बताया कि जैसे ही आग लगने की सूचना फैली बिल्डिंग में मौजूद सभी कर्मचारियों में भगदड़ मच गई. सभी भागते हुए मुख्य भवन से बाहर आ गए. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है, अभी कितना नुकसान हुआ है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें : रायबरेली के फ्लोर मिल के गोदाम में लगी आग, हजारों का माल राख - Fire In Flour Mill RAEBARELI

यह भी पढ़ें : संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग, दो मासूम बच्चियों की जलकर मौत, मां बेटा गंभीर रूप से झुलसे - House Caught Fire

खनिज भवन में लगी भीषण आग

लखनऊ : हजरतगंज के गोखले मार्ग पर स्थित खनिज भवन में भीषण आग लग गई. आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. खनिज भवन के पूरे परिसर को आनन-फानन में खाली कराया गया. सूचना पर पहुंचीं दमकल विभाग की तीन गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं. सूचना मिलने पर प्रमुख सचिव खनिज अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और आग लगने के कारणों की जानकारी वहां मौजूद कर्मचारियों और लोगों से ली. हालांकि, इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है.




एसी में हुए शॉर्ट सर्किट से बिल्डिंग के पीछे गिरे पत्तों में लगी आग : खनिज भवन पर मौजूद लोगों का कहना है कि दोपहर करीब 2:15 बजे भवन के पीछे पड़े के पत्तों पर एसी के शाॅर्ट सर्किट से निकली चिंगारी के कारण आग लगी है. देखते-देखते आग खनिज भवन के पहले फ्लोर से होते हुए दूसरे और तीसरे फ्लोर तक पहुंच गई. आग लगने के कारण बिल्डिंग के सभी फ्लोर्स पर धुआं भर गया. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं.

चीफ फायर अफसर मंगेश कुमार ने बताया कि इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है. अग्निशमन की गाड़ियां और कर्मचारियों की मुस्तैदी से आग पर काबू पाया गया है. आग से भवन के अंदर रखी कई फाइलें जलने की सूचना है. पहले दूसरे और तीसरे फ्लोर में आग की लपटें पहुंच गई थीं. उन्होंने बताया कि जैसे ही आग लगने की सूचना फैली बिल्डिंग में मौजूद सभी कर्मचारियों में भगदड़ मच गई. सभी भागते हुए मुख्य भवन से बाहर आ गए. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है, अभी कितना नुकसान हुआ है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें : रायबरेली के फ्लोर मिल के गोदाम में लगी आग, हजारों का माल राख - Fire In Flour Mill RAEBARELI

यह भी पढ़ें : संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग, दो मासूम बच्चियों की जलकर मौत, मां बेटा गंभीर रूप से झुलसे - House Caught Fire

Last Updated : Apr 9, 2024, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.