ETV Bharat / state

भिलाई स्टील प्लांट में भीषण आग, कोक ओवन सीसीडी के अमोनिया स्ट्रिपिंग टावर में उठी आग की लपटें - Major fire in BSP

Major Fire In BSP भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर भीषण आग लगने की घटना हुई है. कोक ओवन सीसीडी के अमोनिया स्ट्रिपिंग टावर में अचानक आग की लपटें निकली और देखते ही देखते भीषण आग में बदल गई. करोड़ों का नुकसान होने की बात सामने आ रही है.

fire at coke oven CCD Bhilai
भिलाई स्टील प्लांट में आग
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 14, 2024, 10:14 AM IST

भिलाई: भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर भीषण आगजनी की घटना हुई है. देर रात साढ़े 10 बजे कोक ओवन सीसीडी के अमोनिया स्ट्रिपिंग टावर में आग लग गई. करोड़ों के नुकसान की बात कही जा रही है.

कोक ओवन में लगी आग: कोक ओवन के कार्मिकों के अनुसार बुधवार रात करीब 11 बजे उन्होंने सीसीडी के अमोनिया स्ट्रिपिंग टावर में आग की लपटें देखी. देखते ही देखते आग फैलती गई. फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया. रात करीब 1 बजे आग पर काबू पाया गया.इस दौरान सीआइएसएफ ने एरिया की घेराबंदी कर दी.

जांच के बाद आग लगने के कारणों का होगा खुलासा: बीएसपी में हुए हादसे की जांच के लिए प्रबंधन की ओर से एक टीम गठित करने की बात सामने आ रही है. जो आग लगने के कारणों की जांच करेगी. जांच के बाद आग लगने के कारणों की खुलासा हो सकेगा.

कोक ओवन की बैटरी-11 से जो गैस निकलती है, उसे फिल्टर कर अमोनिया को अलग किया जाता है.बाई प्रोडक्ट को अलग करने की प्रक्रिया की जाती है. इसके बाद गैस को आगे मिल एरिया में भेजा जाता है. अमोनिया स्ट्रिपिंग टॉवर नई टेक्नोलॉजी की है. इस वजह से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

भिलाई स्टील प्लांट टाउनशिप में बिजली सप्लाई रहेगी बंद, जानिए कब-कहां होगी बिजली कटौती ?
बीएसपी में ट्रांसफर ऑर्डर, 17 अधिकारियों का बदला डिपार्टमेंट
भिलाई इस्पात संयंत्र में तीन कर्मी बुरी तरह झुलसे, सेक्टर 9 अस्पताल के बर्न यूनिट में इलाज जारी

भिलाई: भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर भीषण आगजनी की घटना हुई है. देर रात साढ़े 10 बजे कोक ओवन सीसीडी के अमोनिया स्ट्रिपिंग टावर में आग लग गई. करोड़ों के नुकसान की बात कही जा रही है.

कोक ओवन में लगी आग: कोक ओवन के कार्मिकों के अनुसार बुधवार रात करीब 11 बजे उन्होंने सीसीडी के अमोनिया स्ट्रिपिंग टावर में आग की लपटें देखी. देखते ही देखते आग फैलती गई. फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया. रात करीब 1 बजे आग पर काबू पाया गया.इस दौरान सीआइएसएफ ने एरिया की घेराबंदी कर दी.

जांच के बाद आग लगने के कारणों का होगा खुलासा: बीएसपी में हुए हादसे की जांच के लिए प्रबंधन की ओर से एक टीम गठित करने की बात सामने आ रही है. जो आग लगने के कारणों की जांच करेगी. जांच के बाद आग लगने के कारणों की खुलासा हो सकेगा.

कोक ओवन की बैटरी-11 से जो गैस निकलती है, उसे फिल्टर कर अमोनिया को अलग किया जाता है.बाई प्रोडक्ट को अलग करने की प्रक्रिया की जाती है. इसके बाद गैस को आगे मिल एरिया में भेजा जाता है. अमोनिया स्ट्रिपिंग टॉवर नई टेक्नोलॉजी की है. इस वजह से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

भिलाई स्टील प्लांट टाउनशिप में बिजली सप्लाई रहेगी बंद, जानिए कब-कहां होगी बिजली कटौती ?
बीएसपी में ट्रांसफर ऑर्डर, 17 अधिकारियों का बदला डिपार्टमेंट
भिलाई इस्पात संयंत्र में तीन कर्मी बुरी तरह झुलसे, सेक्टर 9 अस्पताल के बर्न यूनिट में इलाज जारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.