ETV Bharat / state

धौलपुर में खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद - अवैध खनन पर पुलिस की कार्रवाई

धौलपुर में पुलिस ने अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की है. अवैध खदान पर छापा मारते हुए पुलिस ने खनन के लिए उपयोग में लिए जा रहे विस्फोटक के साथ वाहनों को भी जब्त किया है. हालांकि, कार्रवाई की भनक लगते ही खनन माफिया मौके से फरार हो गए.

अवैध खनन पर पुलिस की कार्रवाई
अवैध खनन पर पुलिस की कार्रवाई
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 8, 2024, 6:56 PM IST

धौलपुर. जिले की सरमथुरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को ऑपरेशन अरावली के तहत खनन माफियाओं के खिलाफ खदान क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री का जखीरा बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने खनन के उपयोग में लिए जाने वाले वाहनों को भी पकड़ा है. पुलिस की कार्रवाई की दौरान खनन माफिया जंगल में फरार हो गए. पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है.

सरमथुरा थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में अवैध खनन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन अरावली चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सरमथुरा थाना क्षेत्र के खदान इलाके में खनन माफिया अवैध खनन कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस की टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही खनन माफियाओं को भनक लग गई और खदान क्षेत्र से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें-ऑपरेशन अरावली : भरतपुर संभाग में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 177 पुलिस टीमों ने 316 जगहों पर दी दबिश

आगे भी जारी रहेगा अभियान : पुलिस को मौके पर ट्रैक्टर, कंप्रेसर, ड्रिल मशीन, हाइड्रा मशीन, ट्रक, विस्फोटक सामग्री समेत कई सामान मिले. थाना प्रभारी ने बताया कि खनन के लिए उपयोग में लिए जा रहे वाहन एवं विस्फोटक सामग्री को जब्त कर लिया गया है. कार्रवाई के दौरान फरार हुए खनन माफियाओं को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है. खनन माफियाओं के संभावित ठिकानों पर पुलिस टीम दबिश दे रही है. थाना प्रभारी ने बताया आरोपियों के खिलाफ आपराधिक अभियोग पंजीबद्ध किया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में कठोर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. थाना प्रभारी ने दावा किया कि खनन माफियाओं के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन अरावली अभियान लगातार जारी रहेगा.

धौलपुर. जिले की सरमथुरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को ऑपरेशन अरावली के तहत खनन माफियाओं के खिलाफ खदान क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री का जखीरा बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने खनन के उपयोग में लिए जाने वाले वाहनों को भी पकड़ा है. पुलिस की कार्रवाई की दौरान खनन माफिया जंगल में फरार हो गए. पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है.

सरमथुरा थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में अवैध खनन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन अरावली चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सरमथुरा थाना क्षेत्र के खदान इलाके में खनन माफिया अवैध खनन कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस की टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही खनन माफियाओं को भनक लग गई और खदान क्षेत्र से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें-ऑपरेशन अरावली : भरतपुर संभाग में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 177 पुलिस टीमों ने 316 जगहों पर दी दबिश

आगे भी जारी रहेगा अभियान : पुलिस को मौके पर ट्रैक्टर, कंप्रेसर, ड्रिल मशीन, हाइड्रा मशीन, ट्रक, विस्फोटक सामग्री समेत कई सामान मिले. थाना प्रभारी ने बताया कि खनन के लिए उपयोग में लिए जा रहे वाहन एवं विस्फोटक सामग्री को जब्त कर लिया गया है. कार्रवाई के दौरान फरार हुए खनन माफियाओं को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है. खनन माफियाओं के संभावित ठिकानों पर पुलिस टीम दबिश दे रही है. थाना प्रभारी ने बताया आरोपियों के खिलाफ आपराधिक अभियोग पंजीबद्ध किया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में कठोर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. थाना प्रभारी ने दावा किया कि खनन माफियाओं के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन अरावली अभियान लगातार जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.