पटनाः बिहार राज्य निर्वाचन आयोग की स्वीप आइकॉन और चर्चित लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने लोगों से मतदान करने की अपील की है. पटना के खादी मॉल के सेल्फी प्वाइंट के उद्घाटन के मौके पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में मैथिली ठाकुर ने बताया कि वो इस चुनाव में पहली बार वोट डालेंगी और इसको लेकर वो काफी उत्साहित हैं.
'पहले मतदान फिर जलपान': पटना के खादी मॉल के गेट पर मतदाताओं के लिए बनाए गये सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन मैथिली ठाकुर और पटना जिले की स्वीप आईकॉन डॉ नीतू नवगीत ने किया. इस मौके पर मैथिली ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोगों की भागीदारी होनी चाहिए.इसी को लेकर हम लगातार अलग-अलग जिलों में घूम रहे हैं और कह रहे हैं कि "पहले करें मतदान फिर करें जलपान."
पहली बार वोटिंग को लेकर उत्साहितः अपने लोकगीतों के जरिये मतदाताओं को जागरूक कर रहीं मैथिली ठाकुर इस लोकसभा चुनाव के दौरान पहली बार मतदान करेंगी. इसको लेकर मैथिली ठाकुर ने कहा कि मैं पहली बार वोटिंग को लेकर बेहद ही उत्सुक हूं.हमारे जिले में व्यवस्था बनी रहे ,देश तरक्की करे ,विकास हो, इन्हीं मुद्दों को लेकर मैं अपना वोट डालूंगी.
'सेवा की भावना वाली राजनीति सहीः' सियासत को लेकर ईटीवी भारत के पूछे गये सवाल पर मैथिली ने कहा कि "राजनीति में कोई खराबी नहीं है.जब तक राजनीति अच्छे मन से की जाए , जो लोगों की सेवा के लिए की जाए वो राजनीति सही है. वहीं जब आप राजनीति को अलग दिशा में ले जाते हैं तो लोग राजनीति से डरते हैं."
'गीत-संगीत के जरिये फैलाई जा रही है जागरूकता':वहीं पटना जिले की स्वीप आईकॉन डॉक्टर नीतू नवगीत ने कहा कि "हमलोग स्कूल, कॉलेज, और दूसरे संस्थानों में जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं. गीत संगीत के माध्यम से भी जागरूकता फैलाई जा रही है. चौथे चरण के मतदान में तीन चरणों से ज्यादा मतदान होगा."
मैथिली ठाकुर के साथ सेल्फी की होड़ः खादी मॉल के गेट पर बने मतदाता सेल्फी पॉइंट उद्घाटन के मौके पर राहगीरों में मैथिली ठाकुर के साथ सेल्फी लेने की होड़ सी लग गयी.मैथिली ठाकुर ने खुद कई लोगों के साथ अपने मोबाइल से सेल्फी ली.मैथिली ठाकुर को देखने के लिए लोग काफी उत्सुक दिखे.
चुनाव आयोग चला रहा है अभियानः बता दें कि चुनाव आयोग लोगों में मतदान को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए लगातार अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत बिहार राज्य की स्वीप आईकॉन मैथिली ठाकुर राज्य के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रही हैं और अपने गीतों के जरिये लोगों से मतदान की अपील कर रही हैं.