नई दिल्ली: दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके के जैतपुर पार्ट 2 में डॉक्टर जावेद की हत्या मामले में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुताबिक इस नाबालिग ने शामिल होने की बात कबूल कर ली है. जबकि इसके दूसरे साथी की तलाश जारी है. दक्षिणी रेंज क्राइम ब्रांच ने डॉ. जावेद अख्तर की हत्या के सिलसिले में एक किशोर को पकड़ा है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक पकड़े गए किशोर ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. सह-आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. पकड़े गए किशोर ने कथित तौर पर जाफराबाद में एक व्यक्ति से पिस्तौल ली थी. आगे की जांच के लिए एक टीम वहां भेजी गई है.
पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लिया
इससे पहले डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि पूरे मामले में संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वो बार-बार बयान बदल रहा हैं. जल्द ही इस पूरे हत्याकांड का खुलासा पुलिस की ओर से किया जाएगा. इस मामले में कई पहलू सामने आए हैं. सब की जांच की जा रही है.
#UPDATE | Unani practitioner shot dead in Delhi | Southern Range Crime Branch has apprehended one juvenile in connection with the murder of Dr Javed Akhtar. The apprehended juvenile admitted his involvement in the crime. Efforts are ongoing to apprehend the co-accused. The… https://t.co/9cojJBR7EC
— ANI (@ANI) October 4, 2024
आरोपी ने कबूला गुनाह-पुलिस
बता दें डॉक्टर जावेद अख्तर नीमा अस्पताल में नाइट ड्यूटी पर थे इस दौरान मरीज बनकर आए दो लड़को ने उनके सर में गोली मार दी जिसके कारण उनकी मौत हो गई. जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की. डीसीपी का कहना है कि इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जारी है जल्दी पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
बता दें बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात राजधानी दिल्ली में उस समय सनसनी फैली थी. जब लोगों को डॉक्टर को उसके अस्पताल में घुसकर गोली मारने की सूचना मिली. पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आसपास की सीसीटीवी देखा. तो उसमें दो लड़के देखे गए हैं जो इस वारदात में शामिल बताए जा रहे हैं.
अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि दो लोग घायल अवस्था में अस्पताल आए थे, ड्रेसिंग के बाद उन्होंने डॉक्टर से मिलने की मांग की और उनके केबिन में घुसते ही उन्हें गोली मार दी. जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना मिली. पुलिस ने अस्पताल में जाकर देखा तो डॉक्टर जावेद अपने केबिन में लहूलुहान हालत में थे. गोली उनके सिर में मारी गई थी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने की थी आलोचना
दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार और दिल्ली के एलजी वी.के. पर आरोप लगाया. मंत्री भारद्वाज ने कहा कि प्रशासन की विफलता के कारण इस तरह की घटना हुई है. उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, "दिल्ली अपराध की राजधानी बन गई है.
वहीं इस घटना के बाद फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) ने गुरुवार को दिल्ली के नीमा अस्पताल में बीयूएमएस डॉक्टर की हत्या के बाद राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जाहिर की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि आखिर क्यों डॉक्टरों को निशाना बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में हॉस्पिटल के अंदर घुसकर डॉक्टर की हत्या, ड्रेसिंग कराने के बहाने आए थे दो हमलावर