मैहर। नए शिक्षण सत्र 2024-25 की मंगलवार से शुरूआत हो गई. प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिले की तमाम स्कूलों में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए गए. वहीं मैहर जिले की प्राथमिक शाला बूड़ा में रोचक अंदाज में प्रवेशोत्सव हुआ. मैहर एडिशनल कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह की मौजूदगी में यहां प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. सबसे पहले बॉटल दौड़ प्रतियोगिता हुई. इसके बाद ग्लास प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. सबसे कम समय में सफलता प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को इनाम दिया गया. इस दौरान रेफरी की भूमिका में एडीएम नजर आए.
स्कूल में पहले दिन हुईं प्रतियोगिताएं
दरअसल, एडीएम मैहर शैलेन्द्र सिंह अपनी आवंटित प्राथमिक शाला बूड़ा में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया. इसके बाद कुछ रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित कराईं. स्कूल पहुंचने वाले सभी बच्चों को निश्चित उपहार दिए. इसके बाद उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा. इस दौरान विद्यालय का शैक्षणिक स्टाफ भी मौजूद रहा.
यहां पढ़ें... |
जीतने वालों को दिए गए उपहार
एडीएम शैलेंद्र सिंह ने बताया "सरकार द्वारा स्कूल चले हम अभियान बच्चों को स्कूल में पढ़ाई को प्राथमिकता देने के लिए चलाया जाता है. बच्चों को स्कूल की ओर आकर्षित करना सरकार का मुख्य उद्देश्य है. इसको लेकर हम आज ग्राम जुड़ा के स्कूल पहुंचे हैं. जिसमें बच्चों के साथ प्रतियोगिताएं कराई गई व विनर हुए बच्चों को गिफ्ट वितरित किए गए." ये कार्यक्रम मैहर जिले की हर स्कूलों में तीन दिन तक चलाया जाएगा.