सतना: मध्य प्रदेश की नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने मैहर मां शारदा देवी की दर्शन के लिए सतना के सोहावल चंडी माता मंदिर से 45 किलोमीटर की दो दिवसीय पदयात्रा शुरू की. उन्होंने कहा "यह एक धार्मिक यात्रा है, हमने संकल्प लिया था कि अपने कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर पैदल जाकर मैहर माई के दर्शन करेंगे."
- प्रतिमा बागरी की प्रतिभा का कायल हुआ सतना, मंत्री ने छानी लाजवाब लच्छेदार जलेबियां, चखाया स्वाद
- नारायण तालाब का बांध टूटने पर मंत्री ने लिया जायजा, पीड़ित के घर नापने को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल
यात्रा बुधवार को मैहर माई शारदा के दरबार पहुंचेंगी
पैदल यात्रा करते हुए राज्य मंत्री मैहर मां शारदा देवी के दर्शन कर उनकी पूजा अर्चना करेंगी. उन्होंने मंगलवार से यह यात्रा शुरू की और बुधवार को वह मैहर माई शारदा के दरबार पहुंचेंगी. सतना से यह यात्रा दिन उचेहरा तक पहुंची. उचेहरा में रात्रि विश्राम के बाद बुधवार की सुबह पुनः यह यात्रा शुरू की जाएगी. राज्य मंत्री की इस यात्रा का लोग जगह-जगह स्वागत कर रहे हैं.
कहा, मां हमें इतनी शक्ति दे कि क्षेत्र के विकास के साथ जनहित के कार्य कर सकें
इस बारे में ETV भारत से खास बातचीत करते हुए राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा "यह यात्रा धार्मिक और आस्था की यात्रा है. इसका उद्देश्य है कि मां हमें लोकहित और लोक कल्याण के कार्य को करने की शक्ति दे. मां हमें इतनी शक्ति दे कि क्षेत्र के विकास के साथ हम जनहित के कार्य कर सकें. इस पद यात्रा में लोगों का बहुत समर्थन मिला है. जगह-जगह पर लोग स्वागत कर रहे हैं और हमारी पदयात्रा में शामिल हो रहे हैं. हमारी पदयात्रा का कारवां बढ़ता जा रहा है. निश्चित तौर पर यह एक छोटा सा प्रयास था लेकिन यह बड़े स्वरूप में उभरा है. निश्चित रूप से इससे सनातन धर्म और ईश्वर के प्रति आस्था की प्रेरणा मिलेगी."