रीवा: मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. मैहर नगरपालिका के सीएमओ लोकायुक्त की गिरफ्त में आ गए. ठेकेदार का बिल भुगतान कराने के एवज में सीएमओ ने 30 हजार रुपये रिश्वत मांगी. ठेकेदार ने इसकी शिकायत रीवा लोकायुक्त से की. इसके बाद लोकायुक्त टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते सीएमओ को गिरफ्तार कर लिया.
बिल पास करने के लिए मांगे 30 हजार रुपये
मामले के अनुसार उचेहरा के निवासी शिवेंद्र सिंह नामक मैहर नगर पालिका में किए गए कार्यों में लगाए गए सरिया के बिल भुगतान के लिए चक्कर काट रहे थे. मैहर नगर पालिका में तैनात सीएमओ लालजी ताम्रकार द्वारा शिवेंद्र सिंह से रिश्वत की मांग की गई. सीएमओ का कहना था "इसमें हमें बिल भुगतान के लिए कमीशन चाहिए, वरना हम तुम्हारा बिल भुगतान नहीं होने देंगे." इसके बाद शिवेंद्र सिंह ने इस राशि को दो किस्तों में देने की बात की. इस पर सीएमओ तैयार हो गए.
- किसान से मांगी 3 लाख रुपये रिश्वत, डेढ़ लाख में बात बनी, लोकायुक्त ने खेल बिगाड़ा
- जमानत की कागजी कार्रवाई के लिए मांगी 15 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने हेड कांस्टेबल के उड़ाए होश
- ये तो गजब है! MP में अफसर अब चेक से लेते हैं रिश्वत, CMO सहित 3 गिरफ्तार
रीवा लोकायुक्त ने दूसरी किस्त लेते दबोचा
शिवेंद्र ने पहली किस्त में 10 हजार रुपए रिश्वत की राशि सीएमओ को दे दी. इसके बाद शिवेंद्र सिंह ने इसकी शिकायत रीवा लोकायुक्त से की. लोकायुक्त ने मामले की अपने स्तर पर तहकीकात की. इसके बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाकर मैहर में सीएमओ को रिश्वत लेते दबोच लिया. इस मामले में लोकायुक्त निरीक्षक जियाउल हक का कहना है "सीएमओ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है."