मैहर। मध्यप्रदेश में लाठी-डंडे लेकर शराब का विरोध करने वाली महिलाएं अपने प्रसव के दौरान इस्तेमाल करने वाली एंबुलेंस में ही सुरक्षित सफर नहीं कर सकती. इस विजुअल को देखने के बाद महिलाएं सुरक्षित अस्पताल कैसे पहुंचेगी इसकी कौन गारंटी लेगा. ऑन ड्यूटी ये ड्राइवर तो मदहोश हो चुका है और उसी एंबुलेंस में शराब पी रहा है जिसमें अचानक फोन आने पर उसे महिलाओं को अस्पताल पहुंचाना होता है. जाम पर जाम छलका रहे इसका किसी ने चोरी छिपे वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
एंबुलेंस में शराबखोरी
आपको ये जानकर और हैरत होगी जिस समय ये एंबुलेंस चालक शराब पी रहा है उस समय वो ऑन ड्यूटी बताया जा रहा है. यानि इस बात की कुछ गारंटी है कि मरीज सुरक्षित अस्पताल पहुंचेगा. जननी एक्सप्रेस के अलावा भी यदि किसी गंभीर मरीज को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाना हो तो इस एंबुलेंस का तो भगवान ही मालिक है. शराब की बोतल,पानी, खाने का सामान यानि पूरा मयखाना बना दिया है एंबुलेंस को.
अमरपाटन स्वास्थ्य केन्द्र की है एंबुलेंस
यह वायरल वीडियो मैहर जिले के अमरपाटन स्वास्थ्य केन्द्र का बताया जा रहा है, जिसमें जननी एक्सप्रेस का वाहन चालक एंबुलेंस में मरीजों के बैठने वाली सीट पर जाम छलकाता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में प्रसूताओं को घर से अस्पताल और अस्पताल से घर ले जाने वाली एंबुलेंस वाहनों पर ही सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
एंबुलेंस में शराब पी रहे इस ड्राइवर का किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह एम्बुलेंस चालक बैठकर शराब पी रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अब देखने वाली बात यह होगी कि इस पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन लापरवाह एंबुलेंस चालक के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है. वैसे भी सरकारी एंबुलेंस हो या जननी एक्सप्रेस हमेशा आरोप लगते हैं कि समय पर नहीं पहुंचती, जब ये आलम है तो कैसे उम्मीद की जा सकती है.