ETV Bharat / state

मैहर में सरकारी टीचर को चलाकी पड़ गई भारी, ऐसे खुली पोल, अब नौकरी जाने की आई नौबत - Teacher made fake BPL card Maihar

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 2:00 PM IST

मैहर जिले में सरकारी टीचर ने फर्जी बीपीएल कार्ड बनवाकर एक युवक से 2 हजार रुपये ठग लिया. फर्जीवाड़े का पता चलने के बाद युवक ने मामले की शिकायत की जिसके बाद एसडीएम ने टीचर के खिलाफ अधिकारियों और पुलिस को जांच करने का निर्देश दे दिया है.

TEACHER BOGUS BPL CARD SCAM
टीचर ने बनवाया फर्जी बीपीएल कार्ड (ETV Bharat)

मैहर। जिले के रामनगर विकास खंड से एक सरकारी टीचर की काली करतूत सामने आई है. टीचर ने बीपीएल कार्ड बनावाने के नाम पर एक युवक से दो हजार रुपये ऐंठ लिये और उसको फर्जी पत्र बनाकर दे दिया. जब युवक तहसीदार से उसे प्रमाणित कराने गया तब फर्जीवाड़ा सामने आ गया. एसडीएम ने मामले की जांच का आदेश दे दिये हैं. चंद रुपयों के चक्कर में टीचर की इज्जत और नौकरी मुश्किल में फंस गई है.

रामनगर की एसडीएम ने टीचर के खिलाफ फर्जीवाडे़े की जांच के दिए आदेश (ETV Bharat)

कैसे बनवाया फर्जी बीपीएल कार्ड

रामनगर विकासखंड के तेंदुहा विद्यालय में पदस्थ शासकीय शिक्षक राजेश कुमार निगम ने सनिल तिवारी को उनका बीपीएल कार्ड बनावाने का आश्वासन दिया था. कार्ड बनवाने के बदले 2 हजार रुपये की बात हुई थी. राजेश ने झिन्ना नायब तहसीलदार के नाम से एक फर्जी पत्र जारी करवाया. जिसमें बीपीएल कार्ड के लिए युवक की पात्रता को प्रमाणित किया गया था. यह पत्र 20 फरवरी 2024 को जारी किया गया था. सनिल तिवारी को बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए योग्य घोषित कराने के बाद टीचर ने सनिल तिवारी से फोन-पे के माध्यम से 2 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया था.

तहसीलदार के सामने हुआ मामले का खुलासा

ग्राम पंचायत द्वारा जारी कार्ड को लेकर जब सनिल तिवारी तहसीलदार के पास प्रमाणित कराने पहुंचा तो तहसीलदार को आदेश की कॉपी देखकर शक हुआ. उन्होंने जब अपने रिकॉर्ड से उस पत्र का मिलान किया तो पत्र में जो तारिख लिखी गई थी उनके रिकॉर्ड में तारिख का कहीं कोई जिक्र ही नहीं था. तहसीलदार ने बीपीएल पात्रता पत्र फर्जी होने की बात कही और उसपर सिग्नेचर करने से इंकार कर दिया. इसके बाद सनिल तिवारी को ठगी का अहसास हुआ और उसने मामले की शिकायत दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें:

जिंदा हो या मरा, बनवा लो किसी का भी डेथ सर्टिफिकेट, नौगांव में घूस दे जो मर्जी काम कराएं!

हद कर दी साहब! ग्वालियर में भूतों को दी जा रही थी सैलरी, 74 कर्मचारियों के खिलाफ FIR के आदेश

एसडीएम ने दिए जांच के निर्देश

शासकीय टीचर के खिलाफ फर्जीवाड़े की शिकायत पर रामनगर एसडीएम डॉ आरती सिंह ने बताया कि, "टीचर द्वारा फर्जी बीपीएल कार्ड बनवाने को लेकर शिकायत मिली है, जिसमें रामनगर तहसीलदार और थाना प्रभारी को पत्र लिखकर मामले की जांच करने का निर्देश दिया है. दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी". मात्र दो हजार रुपये को लेकर सरकारी टीचर की इस हरकत पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है.

मैहर। जिले के रामनगर विकास खंड से एक सरकारी टीचर की काली करतूत सामने आई है. टीचर ने बीपीएल कार्ड बनावाने के नाम पर एक युवक से दो हजार रुपये ऐंठ लिये और उसको फर्जी पत्र बनाकर दे दिया. जब युवक तहसीदार से उसे प्रमाणित कराने गया तब फर्जीवाड़ा सामने आ गया. एसडीएम ने मामले की जांच का आदेश दे दिये हैं. चंद रुपयों के चक्कर में टीचर की इज्जत और नौकरी मुश्किल में फंस गई है.

रामनगर की एसडीएम ने टीचर के खिलाफ फर्जीवाडे़े की जांच के दिए आदेश (ETV Bharat)

कैसे बनवाया फर्जी बीपीएल कार्ड

रामनगर विकासखंड के तेंदुहा विद्यालय में पदस्थ शासकीय शिक्षक राजेश कुमार निगम ने सनिल तिवारी को उनका बीपीएल कार्ड बनावाने का आश्वासन दिया था. कार्ड बनवाने के बदले 2 हजार रुपये की बात हुई थी. राजेश ने झिन्ना नायब तहसीलदार के नाम से एक फर्जी पत्र जारी करवाया. जिसमें बीपीएल कार्ड के लिए युवक की पात्रता को प्रमाणित किया गया था. यह पत्र 20 फरवरी 2024 को जारी किया गया था. सनिल तिवारी को बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए योग्य घोषित कराने के बाद टीचर ने सनिल तिवारी से फोन-पे के माध्यम से 2 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया था.

तहसीलदार के सामने हुआ मामले का खुलासा

ग्राम पंचायत द्वारा जारी कार्ड को लेकर जब सनिल तिवारी तहसीलदार के पास प्रमाणित कराने पहुंचा तो तहसीलदार को आदेश की कॉपी देखकर शक हुआ. उन्होंने जब अपने रिकॉर्ड से उस पत्र का मिलान किया तो पत्र में जो तारिख लिखी गई थी उनके रिकॉर्ड में तारिख का कहीं कोई जिक्र ही नहीं था. तहसीलदार ने बीपीएल पात्रता पत्र फर्जी होने की बात कही और उसपर सिग्नेचर करने से इंकार कर दिया. इसके बाद सनिल तिवारी को ठगी का अहसास हुआ और उसने मामले की शिकायत दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें:

जिंदा हो या मरा, बनवा लो किसी का भी डेथ सर्टिफिकेट, नौगांव में घूस दे जो मर्जी काम कराएं!

हद कर दी साहब! ग्वालियर में भूतों को दी जा रही थी सैलरी, 74 कर्मचारियों के खिलाफ FIR के आदेश

एसडीएम ने दिए जांच के निर्देश

शासकीय टीचर के खिलाफ फर्जीवाड़े की शिकायत पर रामनगर एसडीएम डॉ आरती सिंह ने बताया कि, "टीचर द्वारा फर्जी बीपीएल कार्ड बनवाने को लेकर शिकायत मिली है, जिसमें रामनगर तहसीलदार और थाना प्रभारी को पत्र लिखकर मामले की जांच करने का निर्देश दिया है. दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी". मात्र दो हजार रुपये को लेकर सरकारी टीचर की इस हरकत पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.