मैहर। बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर (JE) पर निलंबन की गाज गिरी है. जेई का एक ऑडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि जेई ने डॉक्टर उपभोक्ता को गाली दी है. ऑडियो के अनुसार जेई ने डॉक्टर से कहा "तू क्या कर लेगा मेरा. तू नौकर है और मैं अधिकारी हूं." ऑडियो की शिकायत के बाद जांच की गई. शिकायत सही पाए जाने पर कंपनी प्रबंधन ने सख्त कार्रवाई की है.
डॉक्टर ने ज्यादा बिल आने की शिकायत की थी
मैहर जिले के अमरपाटन में पदस्थ बिजली कंपनी के कनिष्ठ अभियंता (JE) एवं वितरण केंद्र प्रभारी प्रकाश चंद निगम को मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सतना के अधीक्षण अभियंता पीके मिश्रा ने निलंबित कर दिया है. बिजली उपभोक्ता डॉ.सौरभ पटेल ने शिकायत की थी कि जेई प्रकाश चंद्र निगम द्वारा उनके साथ बदसलूकी की गई है. फोन में गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी. उपभोक्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर हैं. उन्होंने बीते 25 जुलाई को बिल ज्यादा आने की लिखित शिकायत जेई से की थी.
उपभोक्ता ने लगाया जेई पर 10 हजार रुपये लेने का आरोप
आरोप है कि इसके बाद जेई ने उपभोक्ता से 10 हजार रुपया कंप्यूटर ऑपरेटर के पास जमा करने कहा. ये रकम रकम जमा की गई और भरोसा दिलाया गया कि बिल सुधर जाएगा. इसके बाद भी बिल में सुधार नहीं हुआ. जब उपभोक्ता ने फोन पर जानकारी चाही तो ऑपरेटर ने गुमराह किया. उपभोक्ता ने शिकायत की बात कही तो ऑपरेटर ने जेई को जानकारी दी. इस पर जेई आगबबूला हो गया और डॉक्टर को न सिर्फ खरी-खोटी सुनाई बल्कि धमकाया भी. इस मामले में अधीक्षण यंत्री पीके मिश्रा ने बताया "अमरपाटन के जेई पीसी निगम का एक ऑडियो संज्ञान में आया. इसकी जांच करवाई गई. जांच के दौरान ऑडियो की पुष्टि हुई. विभागीय जांच लंबित रखते हुए अमरपाटन जेई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है."