ETV Bharat / state

डॉक्टर से फोन पर गालीगलौज करने वाले बिजली कंपनी के JE को लगा 'करंट' - ELECTRICITY COMPANY JE SUSPEND

मैहर जिले के अमरपाटन में बिजली कंपनी के जेई को उपभोक्ता को गाली देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.

Electricity Company JE Suspend
फोन पर डॉक्टर से गालीगलौज तो जेई को किया सस्पेंड (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 10, 2024, 12:29 PM IST

मैहर। बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर (JE) पर निलंबन की गाज गिरी है. जेई का एक ऑडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि जेई ने डॉक्टर उपभोक्ता को गाली दी है. ऑडियो के अनुसार जेई ने डॉक्टर से कहा "तू क्या कर लेगा मेरा. तू नौकर है और मैं अधिकारी हूं." ऑडियो की शिकायत के बाद जांच की गई. शिकायत सही पाए जाने पर कंपनी प्रबंधन ने सख्त कार्रवाई की है.

डॉक्टर ने ज्यादा बिल आने की शिकायत की थी

मैहर जिले के अमरपाटन में पदस्थ बिजली कंपनी के कनिष्ठ अभियंता (JE) एवं वितरण केंद्र प्रभारी प्रकाश चंद निगम को मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सतना के अधीक्षण अभियंता पीके मिश्रा ने निलंबित कर दिया है. बिजली उपभोक्ता डॉ.सौरभ पटेल ने शिकायत की थी कि जेई प्रकाश चंद्र निगम द्वारा उनके साथ बदसलूकी की गई है. फोन में गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी. उपभोक्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर हैं. उन्होंने बीते 25 जुलाई को बिल ज्यादा आने की लिखित शिकायत जेई से की थी.

बिजली कंपनी के अधीक्षण यंत्री पीके मिश्रा (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

पीसीसी में आपस में भिड़े दो कांग्रेस नेता, पहले कुर्सी फेंकी फिर हुई हाथापाई, पार्टी ने दिया नोटिस

सीधी में प्रिंसिपल पर टूट पड़े गांव वाले, मारपीट का वीडियो वायरल, महिला ने प्राचार्य पर लगाए आरोप

उपभोक्ता ने लगाया जेई पर 10 हजार रुपये लेने का आरोप

आरोप है कि इसके बाद जेई ने उपभोक्ता से 10 हजार रुपया कंप्यूटर ऑपरेटर के पास जमा करने कहा. ये रकम रकम जमा की गई और भरोसा दिलाया गया कि बिल सुधर जाएगा. इसके बाद भी बिल में सुधार नहीं हुआ. जब उपभोक्ता ने फोन पर जानकारी चाही तो ऑपरेटर ने गुमराह किया. उपभोक्ता ने शिकायत की बात कही तो ऑपरेटर ने जेई को जानकारी दी. इस पर जेई आगबबूला हो गया और डॉक्टर को न सिर्फ खरी-खोटी सुनाई बल्कि धमकाया भी. इस मामले में अधीक्षण यंत्री पीके मिश्रा ने बताया "अमरपाटन के जेई पीसी निगम का एक ऑडियो संज्ञान में आया. इसकी जांच करवाई गई. जांच के दौरान ऑडियो की पुष्टि हुई. विभागीय जांच लंबित रखते हुए अमरपाटन जेई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है."

मैहर। बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर (JE) पर निलंबन की गाज गिरी है. जेई का एक ऑडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि जेई ने डॉक्टर उपभोक्ता को गाली दी है. ऑडियो के अनुसार जेई ने डॉक्टर से कहा "तू क्या कर लेगा मेरा. तू नौकर है और मैं अधिकारी हूं." ऑडियो की शिकायत के बाद जांच की गई. शिकायत सही पाए जाने पर कंपनी प्रबंधन ने सख्त कार्रवाई की है.

डॉक्टर ने ज्यादा बिल आने की शिकायत की थी

मैहर जिले के अमरपाटन में पदस्थ बिजली कंपनी के कनिष्ठ अभियंता (JE) एवं वितरण केंद्र प्रभारी प्रकाश चंद निगम को मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सतना के अधीक्षण अभियंता पीके मिश्रा ने निलंबित कर दिया है. बिजली उपभोक्ता डॉ.सौरभ पटेल ने शिकायत की थी कि जेई प्रकाश चंद्र निगम द्वारा उनके साथ बदसलूकी की गई है. फोन में गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी. उपभोक्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर हैं. उन्होंने बीते 25 जुलाई को बिल ज्यादा आने की लिखित शिकायत जेई से की थी.

बिजली कंपनी के अधीक्षण यंत्री पीके मिश्रा (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

पीसीसी में आपस में भिड़े दो कांग्रेस नेता, पहले कुर्सी फेंकी फिर हुई हाथापाई, पार्टी ने दिया नोटिस

सीधी में प्रिंसिपल पर टूट पड़े गांव वाले, मारपीट का वीडियो वायरल, महिला ने प्राचार्य पर लगाए आरोप

उपभोक्ता ने लगाया जेई पर 10 हजार रुपये लेने का आरोप

आरोप है कि इसके बाद जेई ने उपभोक्ता से 10 हजार रुपया कंप्यूटर ऑपरेटर के पास जमा करने कहा. ये रकम रकम जमा की गई और भरोसा दिलाया गया कि बिल सुधर जाएगा. इसके बाद भी बिल में सुधार नहीं हुआ. जब उपभोक्ता ने फोन पर जानकारी चाही तो ऑपरेटर ने गुमराह किया. उपभोक्ता ने शिकायत की बात कही तो ऑपरेटर ने जेई को जानकारी दी. इस पर जेई आगबबूला हो गया और डॉक्टर को न सिर्फ खरी-खोटी सुनाई बल्कि धमकाया भी. इस मामले में अधीक्षण यंत्री पीके मिश्रा ने बताया "अमरपाटन के जेई पीसी निगम का एक ऑडियो संज्ञान में आया. इसकी जांच करवाई गई. जांच के दौरान ऑडियो की पुष्टि हुई. विभागीय जांच लंबित रखते हुए अमरपाटन जेई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.