ETV Bharat / state

मैहर में महिला को मगरमच्छ ने दबोचा, बुजुर्ग की मौत, मगरमच्छ के जबड़े से निकाला शव - Maihar death by crocodile attack - MAIHAR DEATH BY CROCODILE ATTACK

मैहर के रामनगर में शौच के लिए गई एक बुजुर्ग महिला पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. जब महिला घर वापस नहीं आई तो परिजन उसे ढूंढने निकले. जब वे तालाब किनारे पहुंचे तो देखा कि मगरमच्छ बुजुर्ग महिला को अपने जबड़े में दबाए रखा था.

defecating women attacked crocodile
मैहर में शौच के लिए गई महिला को मगरमच्छ ने दबोचा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 6:19 PM IST

मैहर: रामनगर में शौच के लिए गई एक बुजुर्ग महिला को मगरमच्छ ने दबोच लिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जब घर से निकली बुजुर्ग महिला 1 घंटे के बाद भी वापस नहीं लौटी तो परिजन उसे ढूढंने निकले. परिजन जब तालाब किनारे पहुंचे तो तालाब के अंदर बुजुर्ग की साड़ी दिखी. जैसे उसे बाहर निकालने की कोशिश की तो देखा कि मगरमच्छ बुजुर्ग को जबड़े से दबाया हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी.

बुजुर्ग महिला पर मगरमच्छ ने किया हमला (ETV Bharat)

तालाब किनारे शौच के लिए गई थी महिला

रामनगर कस्बे के झिन्ना ग्राम में रविवार की सुबह 75 वर्षीय महिला रामरती कोरी शौच के लिए घर के पास बने तालाब के किनारे गई हुई थी. इस दौरान अचानक उसे मगरमच्छ ने दबोच लिया. जब तक परिजन उसे ढूंढते हुए वहां पहुंचे तब बहुत देर हो चुकी थी और महिला काल के गाल में समा गई. बता दें कि यह तालाब वाणासागर डैम से लगा हुआ है जिससे इसमें आए दिन मगरमच्छ का मूवमेंट बना रहता है. वहीं, इसी तरह की घटना कुछ दिन पहले भी सामने आई थी, जिसमें शौच के लिए गए एक व्यक्ति को अजगर ने दबोच लिया था. हालांकि मौके पर लोगों ने पहुंचकर उसे बचा लिया.

ये भी पढ़ें:

शौच के लिए बैठे युवक पर अजगर ने किया हमला, वीडियो देख कांप जाएंगी आपकी रूह

घर-घर शौचालय का सच: उमरिया में 2 बहनों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, शौच के लिए रेलवे लाइन के किनारे गई थीं

पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जांच

इस बारे में मैहर अमरपाटन एसडीओपी शिव कुमार सिंह ने बताया कि "रामनगर के झिन्ना ग्राम निवासी रामरती कोरी उम्र 75 वर्ष नामक महिला तालाब किनारे शौच के लिए गई थी. तभी उसे मगरमच्छ ने तालाब में खींच लिया और मगरमच्छ के हमले से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मार के कायम कर जांच शुरू कर दी है."

मैहर: रामनगर में शौच के लिए गई एक बुजुर्ग महिला को मगरमच्छ ने दबोच लिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जब घर से निकली बुजुर्ग महिला 1 घंटे के बाद भी वापस नहीं लौटी तो परिजन उसे ढूढंने निकले. परिजन जब तालाब किनारे पहुंचे तो तालाब के अंदर बुजुर्ग की साड़ी दिखी. जैसे उसे बाहर निकालने की कोशिश की तो देखा कि मगरमच्छ बुजुर्ग को जबड़े से दबाया हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी.

बुजुर्ग महिला पर मगरमच्छ ने किया हमला (ETV Bharat)

तालाब किनारे शौच के लिए गई थी महिला

रामनगर कस्बे के झिन्ना ग्राम में रविवार की सुबह 75 वर्षीय महिला रामरती कोरी शौच के लिए घर के पास बने तालाब के किनारे गई हुई थी. इस दौरान अचानक उसे मगरमच्छ ने दबोच लिया. जब तक परिजन उसे ढूंढते हुए वहां पहुंचे तब बहुत देर हो चुकी थी और महिला काल के गाल में समा गई. बता दें कि यह तालाब वाणासागर डैम से लगा हुआ है जिससे इसमें आए दिन मगरमच्छ का मूवमेंट बना रहता है. वहीं, इसी तरह की घटना कुछ दिन पहले भी सामने आई थी, जिसमें शौच के लिए गए एक व्यक्ति को अजगर ने दबोच लिया था. हालांकि मौके पर लोगों ने पहुंचकर उसे बचा लिया.

ये भी पढ़ें:

शौच के लिए बैठे युवक पर अजगर ने किया हमला, वीडियो देख कांप जाएंगी आपकी रूह

घर-घर शौचालय का सच: उमरिया में 2 बहनों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, शौच के लिए रेलवे लाइन के किनारे गई थीं

पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जांच

इस बारे में मैहर अमरपाटन एसडीओपी शिव कुमार सिंह ने बताया कि "रामनगर के झिन्ना ग्राम निवासी रामरती कोरी उम्र 75 वर्ष नामक महिला तालाब किनारे शौच के लिए गई थी. तभी उसे मगरमच्छ ने तालाब में खींच लिया और मगरमच्छ के हमले से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मार के कायम कर जांच शुरू कर दी है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.