मैहर। आजकल रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का चलन बढ़ा है. बच्चों से लेकर युवा और महिलाएं रील बनाकर धड़ाधड़ पोस्ट कर रहे हैं. अब इसका चस्का प्रशासनिक अधिकारियों को लग गया है. ऐसा ही एक वीडियो मैहर जिले में तैनात अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह का भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अपर कलेक्टर सैलून की दुकान पर जाकर हेयर कटिंग कर रहे हैं. बता दें कि एडीएम शैलेंद्र सिंह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं.
कटिंग और मसाज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर
अब एडीएम शैलेंद्र सिंह ने फेसबुक पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में एडीएम सैलून संचालक बनकर एक व्यक्ति की कटिंग कर रहे हैं. कटिंग करने के बाद एडीएम उस व्यक्ति से कहते हैं "हां हो गई कटिंग." इस पर वह व्यक्ति एडीएम से कहता है "थोड़ा सिर की मसाज कर दें." इस पर एडीएम सिर पर थप्पड़ बरसाने लगते हैं. वीडियो काफी फनी लग रहा है. इसका वीडियो एडीएम ने खुद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. जिस पर विभिन्न प्रकार के कमेंट्स लोग कर रहे हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... ओंकारेश्वर के ब्रम्हपुरी घाट में बहा महाराष्ट्र का युवक, एसडीआरएफ ने ऐसे बचाई जान नीचे उफनती लहरें ऊपर डरावनी छलांग, कटनी में बच्चों का खतरनाक स्टंट, जरा सी चूक पड़ सकती है भारी |
खुद के वीडियो के बारे में क्या बोले एडीएम
एडीएम के इस वीडियो को 1 दिन के अंदर 4 हजार से अधिक लोगों ने देखा है. इस वीडियो को 5 सौ से अधिक लाइक मिले हैं. साथ ही करीब 2 सौ कमेंट आए हैं. फेसबुक यूजर इस वीडियो को देखकर हंसी के इमोजी भेज रहे हैं. कमेंट में एक व्यक्ति ने यह भी लिखा कि इस सैलून में जाने को भगवान सबको मौका दे. वीडियो के बारे में एडीएम शैलेंद्र सिंह कहना है "करीब 1 साल पहले हमने रील बनाने की शुरुआत की थी. ऑफिशियल तरीके से लोगों से जुड़ना एक अलग बात है, लेकिन रील और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से जुड़ना और उनके बीच का जुड़ाव हमें अच्छा लगता है. हम जब खाली होते हैं तो कुछ सोशल मीडिया में समय दे देते हैं. ये सैलून हमारे एक मित्र का है, जहां हमने इसकी वीडियो बनाई थी."