मैहर: रविवार को सतना निवासी 3 युवक और अमरपाटन के रहने वाले 2 युवक पिकनिक मनाने मैहर जिले के झझौआ झरना पर पहुंचे थे. यहां पर सभी युवक नहा रहे थे. इसी दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में 4 युवक तेज बहाव में बह गए. जिसमें 2 युवकों की डूबने से मौत हो गई. वहीं अन्य दो युवक किसी तरह बच गए.
झरने में सेल्फी लेते वक्त हादसा
दरअसल, अमरपाटन तहसील के कटहा गांव के पास स्थित पहाड़ी के झझौआ झरना है. यहां बारिश के दिनों में अक्सर लोग अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ पिकनिक मनाने आते हैं. जानकारी के मुताबिक रविवार को झझौआ झरना देखने के लिए सतना निवासी राजा कुशवाहा, अज्जू कुशवाहा, शाहिल और अमरपाटन निवासी नीरज कुशवाहा और अजीत पहुंचे थे. झरने पर मस्ती करने और फोटो लेने के दौरान ये हादसा हो गया.
गोताखोरों ने 2 शवों निकाले बाहर
बता दें कि राजा को छोड़ सभी युवक झरने में नहाने के लिए उतर गए. जहां झरना गिरता है उसके आगे सभी नहा रहे थे और सेल्फी ले रहे थे. तभी तेज बहाव आया और सभी बहने लगे. इस दौरान नीरज और अजीत तो किसी तरह बच निकले, लेकिन अज्जू और शाहिल तेज बहाव में बहकर आगे चले गए. घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू दल ने बहे युवकों की तलाश शुरू की तो कुछ ही देर में अज्जू कुशवाहा (22) का शव बरामद हो गया है. वहीं बहे दूसरे युवक का शव चार घंटे बाद रात 10 बजे मिला.
यहां पढ़ें... बारिश से स्विमिंग पूल बनी सिंगरौली की सड़कें, मंदसौर में मछलियां पकड़ने गया युवक टापू पर फंसा |
हादसे से कुछ देर पहले आए थे एसडीएम व तहसीलदार
टीआई केपी त्रिपाठी ने बताया, "नई बस्ती थाना कोलगवां सतना निवासी 19 वर्षीय साहिल कुशवाहा का शव गोताखोरों को झरने के पास गहरे पानी में मिला. साहिल का शव मिलने के बाद मृतकों का आंकड़ा 2 हो गया. पुलिस ने 2 शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. जहां यह हादसा हुआ हादसे से कुछ समय पहले वहां एसडीएम, तहसीलदार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. सुबह से ही सूचना मिल रही थी कि झरने में लोग नहाने आ रहे हैं. दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक वहां रहे और लोगों को झरने से हटाया."