ETV Bharat / state

ऑनलाइन ढूंढी थी नौकरानी, बुजुर्ग दंपति को नशीला सूप पिलाकर उड़ा ले गई जेवर और नकदी

बुजुर्ग दंपति की बेटी ने ऑनलाइन सर्च करके नौकरानी को काम पर रखा था, 5 दिन में ही लूट ले गई घर

MAID COMMITTED THEFT IN HOUSE
हल्द्वानी में नौकरानी ने की घर में चोरी (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

Updated : 45 minutes ago

हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी शहर के जाने-माने व्यापारी के घर में चोरी की घटना को शातिर तरीके से अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि चोरी की घटना को नौकरानी ने अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. सर्विलांस के माध्यम से नौकरानी की तलाश की जा रही है.

एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र ने बताया कि हल्द्वानी के जाने-माने व्यापारी का घर मुखानी थाना क्षेत्र के कालाढूंगी रोड इलाके में स्थित है. घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि व्यापारी के बेटे की कुछ दिन पहले ही शादी हुई. शादी के बाद बेटा और बहू घूमने के लिए अन्य शहर में गए हुए थे. जबकि व्यापारी की बेटी दिल्ली में रहती है. घर में बुजुर्ग मां-बाप की सेवा के लिए बेटी ने पांच दिन पहले ही इंटरनेट के जरिए नौकरानी की तलाश कर घर में रखवाया था. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात नौकरानी ने बुजुर्ग दंपति को सूप में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया. इसके बाद नौकरानी घर में रखी नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गई.

हल्द्वानी में नौकरानी ने की घर में चोरी (VIDEO- ETV Bharat)

एसपी सिटी के मुताबिक, नौकरानी एक लॉकर तोड़ने में नाकामयाब रही. बताया जा रहा कि देर रात चौकीदार ने जब घर का दरवाजा खुला हुआ देखा तो अंदर जाने पर उसके होश उड़ गए. घर का सामान बिखरा हुआ था. जबकि बुजुर्ग दंपति बेहोश थे. चौकीदार ने इसकी सूचना बुजुर्ग दंपति के रिश्तेदारों और पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की.

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि बुजुर्ग दंपति मामले को मीडिया के सामने नहीं लाना चाहते, इसलिए अभी तक तहरीर भी नहीं दी है. घर से कितने की चोरी हुई है, तहरीर मिलने के बाद स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस ने अपने से स्तर से जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस के आधार पर नौकरानी की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः कीर्तिनगर में चोरों ने बंद घर को खंगाला, नकदी और ज्वेलरी पर किया हाथ साफ

ये भी पढ़ेंः दुकान की दीवार तोड़ अंदर घुसे चोर, 7 लाख के गारमेंट्स और कैश पर किया हाथ साफ

हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी शहर के जाने-माने व्यापारी के घर में चोरी की घटना को शातिर तरीके से अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि चोरी की घटना को नौकरानी ने अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. सर्विलांस के माध्यम से नौकरानी की तलाश की जा रही है.

एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र ने बताया कि हल्द्वानी के जाने-माने व्यापारी का घर मुखानी थाना क्षेत्र के कालाढूंगी रोड इलाके में स्थित है. घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि व्यापारी के बेटे की कुछ दिन पहले ही शादी हुई. शादी के बाद बेटा और बहू घूमने के लिए अन्य शहर में गए हुए थे. जबकि व्यापारी की बेटी दिल्ली में रहती है. घर में बुजुर्ग मां-बाप की सेवा के लिए बेटी ने पांच दिन पहले ही इंटरनेट के जरिए नौकरानी की तलाश कर घर में रखवाया था. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात नौकरानी ने बुजुर्ग दंपति को सूप में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया. इसके बाद नौकरानी घर में रखी नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गई.

हल्द्वानी में नौकरानी ने की घर में चोरी (VIDEO- ETV Bharat)

एसपी सिटी के मुताबिक, नौकरानी एक लॉकर तोड़ने में नाकामयाब रही. बताया जा रहा कि देर रात चौकीदार ने जब घर का दरवाजा खुला हुआ देखा तो अंदर जाने पर उसके होश उड़ गए. घर का सामान बिखरा हुआ था. जबकि बुजुर्ग दंपति बेहोश थे. चौकीदार ने इसकी सूचना बुजुर्ग दंपति के रिश्तेदारों और पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की.

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि बुजुर्ग दंपति मामले को मीडिया के सामने नहीं लाना चाहते, इसलिए अभी तक तहरीर भी नहीं दी है. घर से कितने की चोरी हुई है, तहरीर मिलने के बाद स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस ने अपने से स्तर से जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस के आधार पर नौकरानी की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः कीर्तिनगर में चोरों ने बंद घर को खंगाला, नकदी और ज्वेलरी पर किया हाथ साफ

ये भी पढ़ेंः दुकान की दीवार तोड़ अंदर घुसे चोर, 7 लाख के गारमेंट्स और कैश पर किया हाथ साफ

Last Updated : 45 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.