ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: संदिग्ध परिस्थितियों में 5वीं मंजिल से गिरकर मेड की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Noida Maid suicide - NOIDA MAID SUICIDE

ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को एक घरेलू सहायिका की संदिग्ध परिस्थितियों में पांचवी मंजिल से गिरकर मौत हो गई. बिसरख थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

संदिग्ध परिस्थितियों में 5वीं मंजिल से गिरकर मेड की हुई मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में 5वीं मंजिल से गिरकर मेड की हुई मौत
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 2, 2024, 7:22 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: बिसरख थाना अंतर्गत एक सोसायटी में पांचवीं मंजिल से गिरकर एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवती की मौत के बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया. वह अपनी मां के साथ सोसाइटी में घरेलू सहायिका का कार्य करती थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल, गौर सिटी 2 की वीवीआईपी सोसाइटी में मंगलवार को एक घरेलू सहायिका की पांचवीं मंजिल से गिर मौत हो गई. उसकी मां ने बताया कि दोनों मां बेटी इस सोसाइटी में घरेलू सहायिका का काम करती है. सुबह 8:30 बजे दोनों सोसाइटी में आए और अलग-अलग घरों में काम करने के लिए चली गई. थोड़ी देर बाद मां के पास फोन आया कि उनकी बेटी पांचवीं मंजिल से गिर गई है और उसकी मौके पर ही मौत हो गई है.

मौत की सूचना मिलने के बाद सोसायटी की अन्य घरेलू सहायिका और लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. मां ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए कहा कि उसकी बेटी की मौत कोई हादसा नहीं है, बल्कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है. परिजनों ने जांच की मांग करते हुए पुलिस के खिलाफ नारे लगाए और सड़क जाम कर दिया.

बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में लड़की के साथ कुछ गलत होना नहीं पाया गया है. सीसीटीवी जांच में लड़की मकान नंबर 804 डी ब्लॉक से सकुशल जाती हुई नजर आ रही है. बावजूद इसके पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: बिसरख थाना अंतर्गत एक सोसायटी में पांचवीं मंजिल से गिरकर एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवती की मौत के बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया. वह अपनी मां के साथ सोसाइटी में घरेलू सहायिका का कार्य करती थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल, गौर सिटी 2 की वीवीआईपी सोसाइटी में मंगलवार को एक घरेलू सहायिका की पांचवीं मंजिल से गिर मौत हो गई. उसकी मां ने बताया कि दोनों मां बेटी इस सोसाइटी में घरेलू सहायिका का काम करती है. सुबह 8:30 बजे दोनों सोसाइटी में आए और अलग-अलग घरों में काम करने के लिए चली गई. थोड़ी देर बाद मां के पास फोन आया कि उनकी बेटी पांचवीं मंजिल से गिर गई है और उसकी मौके पर ही मौत हो गई है.

मौत की सूचना मिलने के बाद सोसायटी की अन्य घरेलू सहायिका और लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. मां ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए कहा कि उसकी बेटी की मौत कोई हादसा नहीं है, बल्कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है. परिजनों ने जांच की मांग करते हुए पुलिस के खिलाफ नारे लगाए और सड़क जाम कर दिया.

बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में लड़की के साथ कुछ गलत होना नहीं पाया गया है. सीसीटीवी जांच में लड़की मकान नंबर 804 डी ब्लॉक से सकुशल जाती हुई नजर आ रही है. बावजूद इसके पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.