ETV Bharat / state

महतारी वंदन योजना से नारी होगी सशक्त, सूरजपुर में उमड़ी महिलाओं की भीड़ - आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

Mahtari Vandan Yojana छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं को संबल बनाने के लिए महतारी वंदन योजना लेकर आई है.जिसके फॉर्म 20 फरवरी तक ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में भरे जा रहे हैं.महिलाओं ने इस योजना के लिए बीजेपी सरकार को धन्यवाद दिया है.महिलाओं की माने तो इस योजना से महिलाएं सशक्त होंगी.

Mahtari Vandan Yojana
महतारी वंदन योजना से नारी होगी सशक्त
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 8, 2024, 7:19 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 11:04 PM IST

महतारी वंदन योजना से नारी होगी सशक्त

सूरजपुर : महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना की शुरुआत की है. इस योजना का लाभ सभी तक पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर पूरे प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जुटे हैं. सूरजपुर जिले में भी जगह-जगह कैंप लगाकर विवाहित महिलाओं के फार्म भरवाए जा रहे हैं. प्रशासन ने जहां इस योजना के लिए रूपरेखा बनाकर तैयार कर लिया है.वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी महिलाओं का फॉर्म भराने में जुटी हैं.जिले भर के आंगनबाड़ी केंद्रों और ग्राम पंचायतों को इस योजना से जोड़कर अंतिम छोर की महिला तक इस योजना को पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.

क्या है महतारी वंदन योजना ? : आइए आपको बताते है कि छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक महतारी वंदन योजना आखिर है क्या और इससे महिलाएं किस तरह सशक्त होंगी. प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए विष्णु देव साय सरकार ने महतारी वंदन योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत 21 साल से ऊपर कोई भी महिला जो विवाहित है आवेदन कर सकती हैं.

कब से सरकार देगी राशि ?: 1 मार्च से सरकार प्रतिमाह महिलाओं को 1000 रुपये देगी. इसके लिए महिला का विवाहित होना जरूरी होगा. वहीं परित्यक्ता, तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को भी इस योजना की श्रेणी में रखा गया है. इस योजना के लिए युद्ध स्तर पर इन दिनों पूरे छत्तीसगढ़ में महिलाओं के फॉर्म भरे जा रहे हैं.जिसे लेकर महिलाएं काफी खुश हैं.

आंगनबाड़ी सहायिकाओं की ली जा रही मदद : महतारी वंदन योजना के लिए जिला कलेक्टर रोहित व्यास ने बैठक लेकर महिला बाल विकास विभाग को इसकी जवाबदारी सौंपी है. इसके बाद विभाग ने संपूर्ण जिले के आंगनबाड़ियों को इस योजना से जोड़कर काम करवा रहा है.वहीं कैंप में पहुंचने वाली महिलाओं का कहना है कि जहां पहले दैनिक जीवन में उनको चंद रूपयों के लिए परेशान होना पड़ता था.वहीं अब सरकार ने योजना लाकर उन्हें आर्थिक संबल दिया है.महिलाएं योजना से काफी खुश हैं.


मील का पत्थर साबित होगी योजना : छत्तीसगढ़ में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार यह पहल निश्चित तौर में आने वाले दिन में छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदलने का काम करेगा.जब प्रदेश की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी तो पूरा प्रदेश उन्नति करेगा.इसलिए प्रदेश की हर महिला सीएम को इस योजना के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर रही हैं.

महादेव सट्टा मामले में जांच की मांग, विधायक ने कहा- एक मछली भी नहीं मिली, मंत्री का जवाब- "मछली क्या मगरमच्छ पकड़ेंगे"
छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व महाधिवक्ता की फीस बकाया, जुगल किशोर गिल्डा ने हाईकोर्ट का खटखटाया दरवाजा
छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा, रायगढ़ में राहुल गांधी का पीएम पर निशाना-"साल 2000 के बाद ओबीसी बने मोदी "

महतारी वंदन योजना से नारी होगी सशक्त

सूरजपुर : महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना की शुरुआत की है. इस योजना का लाभ सभी तक पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर पूरे प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जुटे हैं. सूरजपुर जिले में भी जगह-जगह कैंप लगाकर विवाहित महिलाओं के फार्म भरवाए जा रहे हैं. प्रशासन ने जहां इस योजना के लिए रूपरेखा बनाकर तैयार कर लिया है.वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी महिलाओं का फॉर्म भराने में जुटी हैं.जिले भर के आंगनबाड़ी केंद्रों और ग्राम पंचायतों को इस योजना से जोड़कर अंतिम छोर की महिला तक इस योजना को पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.

क्या है महतारी वंदन योजना ? : आइए आपको बताते है कि छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक महतारी वंदन योजना आखिर है क्या और इससे महिलाएं किस तरह सशक्त होंगी. प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए विष्णु देव साय सरकार ने महतारी वंदन योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत 21 साल से ऊपर कोई भी महिला जो विवाहित है आवेदन कर सकती हैं.

कब से सरकार देगी राशि ?: 1 मार्च से सरकार प्रतिमाह महिलाओं को 1000 रुपये देगी. इसके लिए महिला का विवाहित होना जरूरी होगा. वहीं परित्यक्ता, तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को भी इस योजना की श्रेणी में रखा गया है. इस योजना के लिए युद्ध स्तर पर इन दिनों पूरे छत्तीसगढ़ में महिलाओं के फॉर्म भरे जा रहे हैं.जिसे लेकर महिलाएं काफी खुश हैं.

आंगनबाड़ी सहायिकाओं की ली जा रही मदद : महतारी वंदन योजना के लिए जिला कलेक्टर रोहित व्यास ने बैठक लेकर महिला बाल विकास विभाग को इसकी जवाबदारी सौंपी है. इसके बाद विभाग ने संपूर्ण जिले के आंगनबाड़ियों को इस योजना से जोड़कर काम करवा रहा है.वहीं कैंप में पहुंचने वाली महिलाओं का कहना है कि जहां पहले दैनिक जीवन में उनको चंद रूपयों के लिए परेशान होना पड़ता था.वहीं अब सरकार ने योजना लाकर उन्हें आर्थिक संबल दिया है.महिलाएं योजना से काफी खुश हैं.


मील का पत्थर साबित होगी योजना : छत्तीसगढ़ में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार यह पहल निश्चित तौर में आने वाले दिन में छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदलने का काम करेगा.जब प्रदेश की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी तो पूरा प्रदेश उन्नति करेगा.इसलिए प्रदेश की हर महिला सीएम को इस योजना के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर रही हैं.

महादेव सट्टा मामले में जांच की मांग, विधायक ने कहा- एक मछली भी नहीं मिली, मंत्री का जवाब- "मछली क्या मगरमच्छ पकड़ेंगे"
छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व महाधिवक्ता की फीस बकाया, जुगल किशोर गिल्डा ने हाईकोर्ट का खटखटाया दरवाजा
छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा, रायगढ़ में राहुल गांधी का पीएम पर निशाना-"साल 2000 के बाद ओबीसी बने मोदी "
Last Updated : Feb 8, 2024, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.