बाराबंकी: लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए एक नया अभियान शुरू किया है. इसे नारी न्याय यात्रा नाम दिया गया है. यूपी के बाराबंकी से इस अभियान का शुभारंभ किया गया. महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लाम्बा ने इसका शुभारंभ किया.
कांग्रेस पार्टी आम जनमानस में अपनी पैठ बनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. एक ओर जहां राहुल गांधी न्याय यात्रा निकाल रहे हैं, वहीं पार्टी की महिला विंग ने भी कमर कस ली है. पार्टी ने महिलाओं को जोड़ने के लिए एक नए अभियान नारी न्याय यात्रा की शुरुआत की है.
इसके तहत महिला कांग्रेस पद यात्रा निकालकर घर-घर जाकर भाजपा सरकार में पीड़ित, शोषित और वंचित महिलाओं से बात करके उन्हें न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेगी. मंगलवार को अभियान की शुरुआत करने पहुंची महिला कांग्रेस अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने भाजपा सरकार पर निशाना भी साधा.
कहा कि मोदी सरकार में अपने हक की लड़ाई लड़ रहे अन्नदाता के आंदोलन को कुचला जा रहा है. भाजपा की सोच महिला विरोधी है. पूरे देश मे महिलाओं की 70 करोड़ आबादी होने के बाद आज भी महिलाएं कमजोर और असुरक्षित हैं. भाजपा सरकार में महिलाओं पर अपराध बढ़े हैं.
भाजपा महिला अपराध के जिम्मेदारों को बचाने का काम कर रही है. विकास खण्ड बंकी के जहांगीराबाद में आयोजित कार्यक्रम में आसपास की सैकड़ों महिलाओं ने भी शिरकत की. इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव और इंडिया गठबंधन के संभावित लोकसभा प्रत्याशी तनुज पूनिया भी मौजूद रहे.
अलका लांबा ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है और 400 सीटें जीतने का ख्वाब देख रही है. इनकी पार्टी का बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा बेमानी है. देश के अन्नदाताओं की आमदनी दोगुनी नहीं हुई. मां बेटियों के साथ भाजपा के प्रतिनिधि अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं. भाजपा का किसान और महिला विरोधी चेहरा अवाम के सामने आ चुका है. लोकसभा चुनाव 2024 में जनता उनको उखाड़ फेंकेगी.