नई दिल्ली: कर्नाटक के कथित अश्लील वीडियो का मामला मंगलवार को राजधानी दिल्ली के राष्ट्रीय महिला आयोग के दफ्तर पहुंचा. अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने इस मामले को लेकर जेडीएस सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस दौरान दौरान महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महिला आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की.
ये भी पढ़ेंः केजरीवाल से मिलकर आतिशी बोलीं- CM ने दिल्लीवालों का पूछा हाल, सुनीता केजरीवाल भी रहीं साथ
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव नीतू वर्मा ने बताया कि कर्नाटक में जीडीएस सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना द्वारा किए गए जघन्य अपराध के खिलाफ हम यहां महिला आयोग पहुंचे हैं. लेकिन महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा लापता हैं. कितने दुख की बात है कि बेटियों के साथ अपराध हुआ है और प्रधानमंत्री लापता हैं, स्मृति ईरानी लापता हैं और महिला आयोग की अध्यक्ष लापता हैं.
हम लोग यहां पर शिकायत देने आए थे लेकिन महिला आयोग की अध्यक्ष से हमारी मुलाकात नहीं हो पाई. हमने यहां पर शिकायत दिया है और जीडीएस सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कर्नाटक के हासन सीट से सांसद और बीजेपी की सहयोगी जेडीएस के मौजूदा उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. जिसके बाद देश की सियासत गर्म है. कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियां भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री और जीडीएस पर हमलावर हैं. भारतीय राष्ट्रीय महिला कांग्रेस द्वारा मंगलवार को महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई.
यह भी पढ़ेंः DMC रजिस्ट्रार सेवा विस्तार मामले में अध्यक्ष से दिल्ली सरकार ने मांगी पूरी रिपोर्ट