दुमका: झारखंड मुक्ति मोर्चा के महेशपुर विधानसभा से विधायक सह राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी ने अपना वोट डाला. उन्होंने दुमका के पशु चिकित्सालय स्थित बूथ संख्या 25 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
'इस क्षेत्र में झामुमो की हवा'
अपने बूथ पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि हमने राजमहल और दुमका क्षेत्र में प्रचार किया और हालात से लग रहा है कि इस क्षेत्र में झामुमो की लहर है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान बदलना चाहती है, जनता इस बात से अवगत हो चुकी है और वह भारी संख्या में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को वोट दे रही है. जहां तक दुमका उम्मीदवार नलिन सोरेन की बात है तो वह निर्विवाद नेता हैं, ऐसे में उन्हें जनता का प्यार प्राप्त है, इसलिए लोग उनका समर्थन करेंगे और वह इस चुनाव में जीतेंगे.
'अपने स्वार्थ में सीता सोरेन ने छोड़ा झामुमो'
स्टीफन मरांडी ने कहा कि सीता सोरेन आज झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर भाजपा की उम्मीदवार हैं. उन्होंने अपने फायदे के लिए जेएमएम छोड़ी है. स्टीफन मरांडी ने कहा कि हम भी बहुत सीनियर नेता हैं, हमें मंत्री बनना चाहिए था लेकिन पार्टी ने हमें मंत्री नहीं बनाया तो कोई बात नहीं, हम यहां हैं लेकिन सीता सोरेन ने ऐसा नहीं किया. अब उनके घर में क्या विवाद चल रहा है, इसकी जानकारी मुझे नहीं है.
यह भी पढ़ें: दुमका लोकसभा सीट पर मतदान शुरू, करीब 16 लाख मतदाता करेंगे 19 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला - Lok Sabha Election 2024
यह भी पढ़ें: साहिबगंज के अतिसंवेदनशील बूथों पर वोट डालने के लिए उमड़ी भीड़, मतदाता काफी उत्साहित - Lok Sabha Election 2024