ETV Bharat / state

बस्तर में जीत के बाद बीजेपी सांसद महेश कश्यप पहुंचे दंतेवाड़ा, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत - Mahesh Kashyap reached Danteshwari Temple - MAHESH KASHYAP REACHED DANTESHWARI TEMPLE

बस्तर में जीत के बाद बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप दंतेवाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

Mahesh Kashyap reached Maa Danteshwari
बस्तर में जीत के बाद महेश कश्यप पहुंचे दंतेवाड़ा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 5, 2024, 10:43 PM IST

महेश कश्यप पहुंचे दंतेवाड़ा (ETV Bharat)

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट से जीत के बाद नवनिर्वाचित सांसद महेश कश्यप बुधवार को मां दंतेश्वरी के दर्शन करने पहुंचे. गीदम पहुंचने पर नगर पंचायत कार्यालय के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद महेश कश्यप का भव्य स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की साथ ही गमछा और पुष्पमाला पहनाने के बाद उनको मिठाई भी खिलाई. उसके बाद सभी कार्यकर्ताओं और क्षेत्र वासियों ने नवनिर्वाचित सांसद को जीत की बधाई दी.

महेश कश्यप ने जताया भरोसा: नवनिर्वाचित सांसद महेश कश्यप ने कहा कि, "मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं. आपलोगों ने मुझ जैसे गरीब किसान के बेटे पर भरोसा जताया और सांसद बनाया. मैं बस्तर लोकसभा के विकास के लिए संसद तक बस्तरवासियों की आवाज को पहुंचाउंगा." इस दौरान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

तीव्रगति से विकास का दावा: वहीं, विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि फिर से मोदी जी और भाजपा पर भरोसा जताकर जनता ने जो आशीर्वाद दिया है, उसके लिए क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. अब दंतेवाड़ा में भी डबल इंजन की सरकार है. जो कमी बस्तर से रह गयी थी, वो पूरी करके जनता ने बस्तर लोकसभा के लोकप्रिय भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप को विजयी बनाकर आशीर्वाद दिया है.अब क्षेत्र का विकास डबल इंजन होने के कारण तीव्रगति से होगा."

बता दें कि बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता कवासी लखमा को मात देकर बीजेपी के महेश कश्यप ने जीत दर्ज की है. जीत के बाद महेश कश्यप ने मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लिया. इस दौरान महेश कश्यप का भव्य स्वागत किया गया.

बस्तर में क्यों हुआ कांग्रेस का बस्ता बंद, भरोसे पर भारी पड़ गई गारंटी - Bastar Lok Sabha Election
बस्तर में कमल खिला, दंतेवाड़ा भाजपा में जश्न
छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी और सबसे छोटी जीत, सिर्फ 1884 वोटों के अंतर से यहां हुआ बड़ा फैसला - Chhattisgarh Lok Sabha Election Results

महेश कश्यप पहुंचे दंतेवाड़ा (ETV Bharat)

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट से जीत के बाद नवनिर्वाचित सांसद महेश कश्यप बुधवार को मां दंतेश्वरी के दर्शन करने पहुंचे. गीदम पहुंचने पर नगर पंचायत कार्यालय के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद महेश कश्यप का भव्य स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की साथ ही गमछा और पुष्पमाला पहनाने के बाद उनको मिठाई भी खिलाई. उसके बाद सभी कार्यकर्ताओं और क्षेत्र वासियों ने नवनिर्वाचित सांसद को जीत की बधाई दी.

महेश कश्यप ने जताया भरोसा: नवनिर्वाचित सांसद महेश कश्यप ने कहा कि, "मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं. आपलोगों ने मुझ जैसे गरीब किसान के बेटे पर भरोसा जताया और सांसद बनाया. मैं बस्तर लोकसभा के विकास के लिए संसद तक बस्तरवासियों की आवाज को पहुंचाउंगा." इस दौरान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

तीव्रगति से विकास का दावा: वहीं, विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि फिर से मोदी जी और भाजपा पर भरोसा जताकर जनता ने जो आशीर्वाद दिया है, उसके लिए क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. अब दंतेवाड़ा में भी डबल इंजन की सरकार है. जो कमी बस्तर से रह गयी थी, वो पूरी करके जनता ने बस्तर लोकसभा के लोकप्रिय भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप को विजयी बनाकर आशीर्वाद दिया है.अब क्षेत्र का विकास डबल इंजन होने के कारण तीव्रगति से होगा."

बता दें कि बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता कवासी लखमा को मात देकर बीजेपी के महेश कश्यप ने जीत दर्ज की है. जीत के बाद महेश कश्यप ने मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लिया. इस दौरान महेश कश्यप का भव्य स्वागत किया गया.

बस्तर में क्यों हुआ कांग्रेस का बस्ता बंद, भरोसे पर भारी पड़ गई गारंटी - Bastar Lok Sabha Election
बस्तर में कमल खिला, दंतेवाड़ा भाजपा में जश्न
छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी और सबसे छोटी जीत, सिर्फ 1884 वोटों के अंतर से यहां हुआ बड़ा फैसला - Chhattisgarh Lok Sabha Election Results
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.