गोरखपुर: गोरखपुर समेत आसपास के जिलों के लोगों को चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण सुविधा मिलने जा रही है. अब मरीजों को लखनऊ की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी.मेदांता अस्पताल के विशेषज्ञों की सेवा यहीं उपलब्ध कराने के लिए इस संस्थान और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम बालापार ने एक पहल साझा की है. अब जल्द ही मेदांता के स्पेशलीस्ट डॉक्टरों से मरिजों को टेली आईसीयू और अन्य कई सेवाएं, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय परिसर के महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय और गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय गोरखनाथ में मिलने लगेंगी.
मेदांता अस्पताल लखनऊ और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय जल्द ही एमओयू करके इस पहल को अमलीजामा पहना देंगे. मेदांता आईसीयू ग्रुप के डायरेक्टर एंड हेड, डॉ. दिलीप दूबे और मेदांता इमरजेंसी सर्विसेज के एसोसिएट डायरेक्टर लोकेंद्र गुप्ता ने बालापार स्थित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय/चिकित्सालय का दौरा किया. इस दौरान उन्होनें चिकित्सालय का भ्रमण कर उपलब्ध सेवाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
इसे भी पढ़े-मतदान करने वालों को 25 फीसदी इलाज में मिलेगी छूट, चिकित्सकों की पहल - Lok Sabha Election 2024
टेली-आईसीयू से मरिजों से जुड़ेंगे डॉक्टर: मेदांता से आए वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी, गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय के डायरेक्टर ब्रिगेडियर डीसी ठाकुर, विश्वविद्यालय परिसर स्थित चिकित्सालय के डायरेक्टर कर्नल राजेश बहल के साथ बैठक की. इस बैठक में यह तय किया गया, कि महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय बालापार, गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय गोरखनाथ और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय मरीजों को 24/7 सुपरस्पेशलिटी आईसीयू सेवाएं प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक मेदांता टेली-आईसीयू की सेवाओं से खुद को जोड़ेंगे. यहां के दोनों अस्पतालों में मरीजों को मेदांता के विशेषज्ञ डॉक्टर ऑनलाइन देखेंगे. इसके लिए कई सुपरस्पेशलिटी सेवाओं को चयनित किया जाएगा.
डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के प्रशिक्षण पर चर्चा: दोनों संस्थानों के बीच आईसीयू डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के प्रशिक्षण को लेकर भी चर्चा हुई. मेदांता यहां पर वेंटिलेटर मशीन और सीपीआर का भी अत्याधुनिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगा. एक अहम चर्चा किडनी के रोगियों की डायलिसिस और किडनी प्रत्यारोपण को लेकर भी हुई है. इसके लिए मेदांता की किडनी ट्रांसप्लांट टीम यहां आकर ओपीडी सेवा उपलब्ध कराएगी. इस अवसर पर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय परिसर स्थित चिकित्सालय के आईसीयू प्रभारी डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव और गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय के आईसीयू प्रभारी डॉ. राजीव श्रीवास्तव भी मौजूद रहे.
मेदांता प्रमुख से कुलसचिव की वार्ता, एमओयू शीघ्र: मेदांता अस्पताल लखनऊ की टीम के दौरे के बाद शुक्रवार शाम को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव की, मेदांता समूह के संस्थापक डॉ. नरेश त्रेहन से फोन पर वार्ता भी हुई. डॉ त्रेहन ने महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय बालापार एवं गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय गोरखनाथ में मेदांता की तरफ से टेली आईसीयू और अन्य सेवाओं को लेकर उत्सुकता व्यक्त की. विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. राव ने बताया, कि जल्द ही चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में एक नया अध्याय शुरू करने के लिए, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय और मेदांता अस्पताल लखनऊ के बीच एमओयू (समझौता करार) किया जाएगा.
यह भी पढ़े-वॉटर ड्रोन बचायेगा डूब रहे लोगों की जान, ITM इंजीनियरिंग के छात्रों का कमाल - Gorakhpur Water Drone