ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि पर छोटा महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध, LED से कराए जाएंगे भगवान शिव के दर्शन

Betul Chhota Mahadev Temple: 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर बैतूल के छोटा महादेव भोपाली के गुफा में इस बार श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. एलईडी के माध्यम से भगवान भोलेनाथ के दर्शन कराए जाएंगे. इसके अलावा काला बाबा एवं आमला भोपाली मार्ग भी बंद रहेगा.

betul chhota mahadev temple
महाशिवरात्रि पर छोटा महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध,
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 4:04 PM IST

छोटा महादेव में एलईडी से होंगे भगवान शिव के दर्शन

बैतूल। 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस दोनों ही है. महाशिवरात्रि को लेकर देशभर के मंदिरों और शिवालयों में तैयारियों जोर-शोर से चल रही है. बात अगर बैतूल जिले के प्रसिद्ध छोटा महादेव भोपाली मंदिर की करें, तो इस बार श्रद्धालुओं को थोड़ा निराश होना पड़ेगा. जिले के प्रसिद्ध छोटा महादेव भोपाली में पहाड़ियों में आई दरारों के कारण इस बार श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने कई प्रतिबंध लगाए हैं. महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु गुफा मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे.

सीसीटीवी के जरिए कराए जाएंगे बाबा भोलेनाथ के दर्शन

श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने एक दूसरा इंतजाम जरूर कर लिया है. जिससे उन्हें निराश और खाली हाथ मंदिर से नहीं लौटना पड़ेगा. बताया जा रहा है कि गुफा मंदिर में सीसीटीवी लगाकर एलईडी के माध्यम से भगवान भोलेनाथ के दर्शन श्रद्धालुओं को कराए जाएंगे. इसके साथ ही कालाबाबा पहुंच मार्ग को बैरिकेड्स लगाकर बंद किया जाएगा. वहीं प्रशासन ने पहाड़ी पर आई दरारों के कारण आमला से भोपाली आने वाले पहाड़ी के रास्ते को भी बंद करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही सुरक्षा के लिए पुलिस एवं होमगार्ड तैनात रहेंगे. इसके अलावा शिखर मंदिर में दुकानें लगाने पर भी प्रतिबंध रहेगा. शिखर मंदिर तक वाहन नहीं ले जा सकेंगे. जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी में हुई बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं.

यहां पढ़ें...

महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि का चौथा दिन, भगवान महाकाल का छबीना स्वरूप में आकर्षक श्रृंगार

रीवा में होगी भव्य महाशिवरात्रि, भगवान राम को समर्पित होगा सबसे बड़ा नगाड़ा, बनेगा रिकार्ड

महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ को जरूर चढ़ाएं बेलपत्र, जानें विधि और महत्व, कितना मिलता है पुण्य

कई बातों पर लगाया गया प्रतिबंध

एसडीएम डॉ अभिजीत सिंह ने बताया कि 'महाशिवरात्रि पर भोपाली मेले का आयोजन किया जाएगा. छोटा महादेव भोपाली में पहाड़ियों में आई दरार के कारण इस बार गुफा मंदिर में जाना प्रतिबंधित रहेगा. इसके साथ ही पहाड़ी पर चढ़ने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. मेले में सुरक्षा स्वास्थ्य सहित अन्य व्यवस्थाएं रहेगी.' इस बैठक में घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके, एसडीएम डॉ अभिजीत सिंह, एसडीओपी रोशन कुमार जैन, घोड़ाडोंगरी तहसीलदार महिमा मिश्रा, जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के अध्यक्ष राहुल उइके, रानीपुर थाना प्रभारी अवधेश तिवारी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

छोटा महादेव में एलईडी से होंगे भगवान शिव के दर्शन

बैतूल। 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस दोनों ही है. महाशिवरात्रि को लेकर देशभर के मंदिरों और शिवालयों में तैयारियों जोर-शोर से चल रही है. बात अगर बैतूल जिले के प्रसिद्ध छोटा महादेव भोपाली मंदिर की करें, तो इस बार श्रद्धालुओं को थोड़ा निराश होना पड़ेगा. जिले के प्रसिद्ध छोटा महादेव भोपाली में पहाड़ियों में आई दरारों के कारण इस बार श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने कई प्रतिबंध लगाए हैं. महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु गुफा मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे.

सीसीटीवी के जरिए कराए जाएंगे बाबा भोलेनाथ के दर्शन

श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने एक दूसरा इंतजाम जरूर कर लिया है. जिससे उन्हें निराश और खाली हाथ मंदिर से नहीं लौटना पड़ेगा. बताया जा रहा है कि गुफा मंदिर में सीसीटीवी लगाकर एलईडी के माध्यम से भगवान भोलेनाथ के दर्शन श्रद्धालुओं को कराए जाएंगे. इसके साथ ही कालाबाबा पहुंच मार्ग को बैरिकेड्स लगाकर बंद किया जाएगा. वहीं प्रशासन ने पहाड़ी पर आई दरारों के कारण आमला से भोपाली आने वाले पहाड़ी के रास्ते को भी बंद करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही सुरक्षा के लिए पुलिस एवं होमगार्ड तैनात रहेंगे. इसके अलावा शिखर मंदिर में दुकानें लगाने पर भी प्रतिबंध रहेगा. शिखर मंदिर तक वाहन नहीं ले जा सकेंगे. जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी में हुई बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं.

यहां पढ़ें...

महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि का चौथा दिन, भगवान महाकाल का छबीना स्वरूप में आकर्षक श्रृंगार

रीवा में होगी भव्य महाशिवरात्रि, भगवान राम को समर्पित होगा सबसे बड़ा नगाड़ा, बनेगा रिकार्ड

महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ को जरूर चढ़ाएं बेलपत्र, जानें विधि और महत्व, कितना मिलता है पुण्य

कई बातों पर लगाया गया प्रतिबंध

एसडीएम डॉ अभिजीत सिंह ने बताया कि 'महाशिवरात्रि पर भोपाली मेले का आयोजन किया जाएगा. छोटा महादेव भोपाली में पहाड़ियों में आई दरार के कारण इस बार गुफा मंदिर में जाना प्रतिबंधित रहेगा. इसके साथ ही पहाड़ी पर चढ़ने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. मेले में सुरक्षा स्वास्थ्य सहित अन्य व्यवस्थाएं रहेगी.' इस बैठक में घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके, एसडीएम डॉ अभिजीत सिंह, एसडीओपी रोशन कुमार जैन, घोड़ाडोंगरी तहसीलदार महिमा मिश्रा, जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के अध्यक्ष राहुल उइके, रानीपुर थाना प्रभारी अवधेश तिवारी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.